Samachar Nama
×

IND VS ENG  जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने पर भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर, जानिए क्या कहा 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे जसप्रीत बुमराह को चौथे मैच से आराम दिए जाने का फैसला लिया गया।हालांकि अब उनकी वापसी हो गई है और वह पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तहत खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे इन सब बातों के बीच जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं।घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए थे।

IPL 2024 से पहले KL Rahul की चोट पर मिला बड़ा अपडेट, 17 वें सीजन में खेल पाएंगे या नहीं
 

https://samacharnama.com/

टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड को देखते हुए बुमराह को आराम दिया। इससे भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर नाराज हुए हैं।दिग्गज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया कि अगर राजकोट में हुए पिछले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 15 और दूसरी पारी में केवल 8 ओवर फेंके थे तो वह थके कैसे हो सकते हैं ? बता दें कि टेस्ट विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले के नौ दिन बाद खेला गया था।

https://samacharnama.com/

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के अपने कॉलम में लिखा, राजकोट में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 15 ओवर और फिर दूसरी पारी में आठ ओवर फेंकने के बावजूद शायद ट्रेनर की सिफारिश पर बुमराह का आराम दिया गया था।

IND vs ENG धर्मशाला में इस खिलाड़ी का चलता है जादू, टीम इंडिया को देगा जीत की गारंटी
 

https://samacharnama.com/

गावस्कर ने आगे यह भी कहा, मत भूलो के दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का ब्रेक था और फिर पूरे मैच में 23 ओवर गेंदबाजी करना बिल्कुल थका देने वाला नहीं है तो फिर बुमराह को आराम क्यों दिया गया ? गावस्कर ने यह भी कहा कि,  चौथे टेस्ट के बाद तो आठ दिन का ब्रेक होना ही था। यह किसी भी एथलीट को फ्रेश होने के लिए एक पर्याप्त समय है।इसके अलावा उन्होने और भी कई बातें कही हैं।

IND vs ENG देवदत्त पडिक्कल का होगा डेब्यू तो टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट में होगा जबरदस्त फायदा 
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags