क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट क्रिकेट के तहत जब बेस्ट स्पिनरों की बात होती है तो भारत के आर अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के बीच अक्सर तुलना होने लगती है। हाल ही में इन दिनों ही स्पिनरों ने 500 विकेट के जादूई आंकड़े को छुआ था।
IND vs ENG 5th Test अश्विन के 100वें टेस्ट से जुड़ा कनेक्शन, 147 के इतिहास में तीसरी बार होगा ऐसा

यही नहीं अश्विन और लियोन एक दूसरे को की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और सर्वाजनिक तौर पर इसे जाहिर भी करते रहे हैं।इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इन दोनों ही गेंदबाजों का बखूबी सामना किया है। इसलिए वह समझ सकते हैं कि इन दोनों की गेंदबाजी में सबसे बड़ा अंतर क्या है ? जो रूट ने कहा, मैं कहूंगा कि अश्विन यह तय करते हैं कि आप पिछली गेंद को ना खेले।
IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच में मौसम बिगाड़ सकता है खेल, धर्मशाला से आया ये अपडेट

वह इस मामले में बहुत अच्छे हैं कि कैसे बैटर को क्रीज के बाहर तक घसीटकर लाना है।इससे आपको सिर एक ही ओर रहता है।इससे आप बार-बार बीट होते हो। साथ ही कहा, लियोन की बात करूं तो खासकर टेस्ट मैच के पहले हाफ में वह गेंद के ऊपर रहना पसंद करते हैं ।

वह गेंद में उछाल रखते हैं, जिससे आप घुटने पर आकर शॉट खेलो और इस बीच वह शॉर्ट लेग और लेग स्पिन लगा लते हैं । फिर धीरे-धीरे अपनी गति को कम करते हैं।पैरों के निशान का वह सही से इस्तेमाल करते हैं।इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे । भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाएगा।
IPL 2024 में CSK को मिलेगा नया सलामी बल्लेबाज, विरोधियों के होश उड़ाने का रखता है दम


