Samachar Nama
×

चोटिल होने के बावजूद आखिरी Ashes टेस्ट खेलना चाहते हैं Ben Stokes, खुद जताई इच्छा
 

sydney test ben stokes 111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया  और  इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है ।  सीरीज के पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने  जीते, वहीं इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सिडनी में खेले  गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया। चौथे टेस्ट मैच में  इंग्लैंड की टीम  को बड़े झटके लगे  थे  क्योंकि तीन दिग्गज  खिलाड़ियों जोस  बटलर, जॉनी बेयरस्टो  और बेन स्टोक्स  चोटिल हो गए थे।

IPL 2022 घातक कंगारू गेंदबाज की छह साल बाद होगी आईपीएल में वापसी, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

 
ashes ben stokes bowls 4 no balls-1

बेन स्टोक्स ने चोटिल होने के बावजूद सिडनी टेस्ट  मैच की दोनों पारियों में         अर्धशतक जड़े थे।उन्होंने 66 और   60 रन की पारी  खेली । चोट की वजह   से  बेन स्टोक्स के पांचवें  टेस्ट  मैच में खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।  हालांकि     ब्रिटिश अखबार डेली से  बेन स्टोक्स ने कहा कि वो  चोटिल  होने के बावजूद    पांचवें एशेज टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं।

U19 World Cup 2022 इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत, जानिए अब तक कितनी बार जीत चुकी है खिताब

ashes ben stokes bowls 4 no balls-1

हालांकि उनका एकादश  में शामिल उनकी रिकवरी पर निर्भर  करता है। बेन स्टोक्स ने अपने बयान में कहा  मैं चोट के  बावजूद पांचवें टेस्ट में खेलना  चाहता हूं,  लेकिन टीम में बतौर बल्लेबाज मेरा शामिल होना साइट स्ट्रेन की चोट की रिकवरी   पर निर्भर करता है। पांचवें  1 टेस्ट 15 जनवरी से  होबार्ट में खेला जाएगा।

Virat Kohli को लेकर  Gautam Gambhir ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट, जानिए क्या कहा 


sydney test ben stokes 111

बता दें  चौथे टेस्ट  के बाद कप्तान जो रूट ने   जोस बटलर के चोट की वजह से स्वदेश लौटने का ऐलान कर दिया था।  जॉनी बेयरस्टो अंगूठे   में चोट से परेशान हैं  और उनका   भी पांचवें टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल हैँ।माना जा रहा है कि   चोटिल  खिलाड़ी अगर  मैदान पर    नहीं उतरते हैं तो इंग्लैंड टीम  और कमजोर हो जाएगी। इंग्लैंड टीम  ने   एशेज में खराब  प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी जीत न दर्ज करने की वजद से  उसकी साख दांव पर है।

Ashes Series 2021-22, Ben Stokes का खुलासा, एक बार फिर डरावने अनुभव का एहसास

Share this story