Samachar Nama
×

IPL 2022 घातक कंगारू गेंदबाज की छह साल बाद होगी आईपीएल में वापसी, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

mitchell starc ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज  गेंदबाज   मिचेल स्टार्क  एक बार फिर  आईपीएल में    वापसी करने के लिए तैयार हैं ।    छह साल  बाद  मिचेल स्टार्क    आईपीएल में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज  ने कहा कि  उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है लेकिन लीग की नीलामी में उनका नाम जरूर  शामिल होगा जिसके लिए  नामांकन शुक्रवार को बंद हो जाएगा।

U19 World Cup 2022 इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत, जानिए अब तक कितनी बार जीत चुकी है खिताब
 


Mitchell Starc tEST

 मिचेल स्टार्क ने  2018  में केकेआर   के साथ 9.4  करोड़ रुपए का अनुबंध हासिल किया था। लेकिन वह चोट की वजह से       टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने और  केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया । मेगा ऑक्शन अब    12 और 13 फरवरी को होने वाला है ।आईपीएल 2022 के लिए कई टीमें स्टार्क पर बड़ा दांव खेल सकती हैं। मिचेल स्टार्क ने खुद कहा ,मेरे पास दस्तावेज  संबंधित काम पूरा करने के लिए दो दिन हैं इसलिए   आज  ट्रेनिंग से पहले इसे करना होगा।उन्होंने साथ ही कहा कि मैंने  अभी अपना नाम  इस नीलामी  से बाहर नहीं किया  है लेकिन मेरे पास  इस  पर  फैसला करने के लिए दो और दिन हैं ।

Virat Kohli को लेकर  Gautam Gambhir ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट, जानिए क्या कहा 

ipl1--1-1

भले  ही कार्यक्रम  कुछ  भी हो लेकिन मेरा नाम  शामिल करना निश्चित ही है। मिचेल स्टार्क का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा रहा है।वह   हाल ही में एशेज के तहत   ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक प्रदर्शन करते नजर आए।ऐसे में  वह  किसी भी  आईपीएल टीम के लिए  अहम साबित हो सकते हैं।माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में अगर मिचेल स्टार्क उतरते हैं तो उनको खरीदने  को लेकर टीमों के बीच  होड़ हो सकती है।

Virat Kohli को लेकर  Gautam Gambhir ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट, जानिए क्या कहा 

Share this story