Breaking RCB को लगा बड़ा झटका , Ab De Villiers ने सभी क्रिकेट से लिया संन्यास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने सभी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डीविलियर्स के इस फैसले से आईपीएल टीम आरसीबी को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल डीविलियर्स संन्यास के बाद आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं । अब उन्होंने आईपीएल जैसी लीगों में भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। एबी डीविलियर्स ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming कब- कहां और किस चैनल पर मैच देख सकता है लाइव प्रसारण

मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाईयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लो अब अब उतनी तेजी से नहीं जलती ।जानकारी के लिए बता दें कि एबी डीविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं ।
IND vs NZ दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, जानिए कौन होगा बाहर किसे मिलेगा मौका

डीविलियर्स ने आईपीएल करियर में 184 मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे। आईपीएल 2021 के पहले फेज के तहत डीविलियर्स का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 7 मैचों में कुल 207 रन बनाए। पर दूसरे चरण के तहत वह कुछ खास जलवा नहीं दिखा सके। आईपीएल में एबी डीविलियर्स आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे।

It has been an incredible journey, but I have decided to retire from all cricket.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 19, 2021
Ever since the back yard matches with my older brothers, I have played the game with pure enjoyment and unbridled enthusiasm. Now, at the age of 37, that flame no longer burns so brightly. pic.twitter.com/W1Z41wFeli

