स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते संकट में फंसे मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बुरी ख़बर आई है ।दरअसल सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार 10 सितंबर से शुरु होना था लेकिन मुकाबले को अब टाल दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिन टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पजिटिव निकलने के बाद बाद हड़कंप मच गया था जिसके बाद से ही आखिरी टेस्ट मैच पर संकट के बादल हैं।
IND VS ENG Asgwin को मिला मौका तो Manchester Test में मचाएंगे धमाल, रिकॉर्ड दे रहा है गवाही

बीसीसीआई इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि कहीं भारत के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में ना आ जाएं । 19सितंबर से यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण शुरु होने वाला है । ऐसे में बीसीसीआई कोई चांस नहीं लेना चाहता है।वैसे तो भारतीय टीम के सभी खिलाडियों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को निगेटिव आई थी लेकिन इसके बावजूद अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच को दो दिन के लिए टाल देने का फैसला लिया गया है।
IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन, ऐसा है पांचों दिनों के मौसम का हाल

ख़बरों की माने तो हालात ठीक हुए तो अब ये मैच रिवार को हो सकता है। 15 सितंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड के अधिकांस खिलाड़ी आपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी के साथ जुड़ने केलिए मैनचेस्टर से दुबई के लिए चार्टर उड़ानों पर रवाना होने वाले थे।
IND VS ENG टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए मैच होगा या नहीं

यह देखना काफी अहम होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच हो भी पाएगा या नहीं। टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से चल रही है। गौरतलब हो कि इंग्लैंड दौरे पर हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही भारतीय टीम में हड़कंप मचा हुआ है।

Eng vs Ind: Fifth Test in Manchester not starting on Friday, decision on game after more test results come in
Read @ANI Story | https://t.co/uE1S4rM31I#ENGvIND pic.twitter.com/ukguYvgoW4
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2021

