Samachar Nama
×

IND VS ENG Asgwin को मिला मौका तो  Manchester Test में मचाएंगे धमाल, रिकॉर्ड  दे रहा है गवाही
 

Ashwin TEST

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड दौरे पर जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत  आर अश्विन को एक भी मैच के तहत मौका नहीं दिया गया है।  भारत  और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से खेला जाएगा।ऐसे में सवाल है कि अश्विन को   आखिरी  टेस्ट मैच के तहत मौका मिलेगा या नहीं। आर अश्विन  आखिरी टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं और मैच  जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन, ऐसा है पांचों दिनों के मौसम का हाल 
 


Ashwin TEST

अश्विन  का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह इस मैदान पर   एक बार  फिर से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। मैनचेस्टर में सिर्फ  विराट, पुजारा, रहाणे, अश्विन और जडेजा के पास खेलने का अनुभव है।  इस  मैदान पर  भारत ने आखिरी बार साल 2014 में टेस्ट मैच खेला था जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पारी  और  54 रनों से मात दी थी।

IND VS ENG  मैनचेस्टर टेस्ट की Playing 11 में ये तीन बदलाव कर चौंका सकते हैं कप्तान कोहली
 


Ashwin TEST

मुकाबले में भारत  की पहली पारी  152 रनों पर सिमट गई थी।  अश्विन और धोनी ने टीम को 100 आंकड़ा पार  कराया था। धोनी ने 71 रनों  की पारी खेली  जबकि   अश्विन ने 42 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 77 और इयान बेल ने  58 रन बनाए थे।

IND VS ENG टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए मैच होगा या नहीं


Ashwin TEST

वहीं भारत के लिए भुवी और वरुण आरोन ने तीन -तीन विकेट लिए  दूसरी पारी के तहत भी भारतीय टीम की  बल्लेबाजी खराब रही थी। दूसरी पारी में  अश्विन और धोनी टीम के लिए संकटमोचक बने थे । धोनी ने   27 रनों की पारी खेली थी, जबकि अश्विन ने 56  गेंदों में 46 रन बनाए । इस  मैच में भारत की दूसरी पारी  161 रनों पर जाकर सिमट गई थी।

Ashwin TEST

Share this story