Samachar Nama
×

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन, ऐसा है पांचों दिनों के मौसम का हाल 

weather


 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारत  और इंग्लैंड के बीच  आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार को 10  सितंबर  से  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर       खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बुरी ख़बर  यह है कि आखिरी टेस्ट मैच के तहत बारिश  बाधा बनेगी। मैनचेस्टर के  अगले  5 दिनों की मौसम की बात की  जाए तो बारिश  बाधा डाल सकती है ।बारिश की वजह से  टीम इंडिया को फायदा ही होने वाला है क्योंकि  बारिश के कारण  दो दिन का खेल प्रभावित होता है  और  मैच ड्रॉ हो जाता है तो टीम इंडिया यह सीरीज  2-1 से अपने नाम कर लेगी।

IND VS ENG  मैनचेस्टर टेस्ट की Playing 11 में ये तीन बदलाव कर चौंका सकते हैं कप्तान कोहली

ind vs eng1-1-1

 मैनचेस्टर   के अगले कुछ दिनों का मौसम   यह  संकेत कर रहा है कि टीम इंडिया आसानी जीत लेगी।   मैच के पहले दिन शुक्रवार को मैनचेस्टर में बारिश  की  50 फीसदी    आशंका है । खासतौर  पर सुबह के वक्त बारिश  हो सकती है। वहीं दोपहर में   गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।  

IND VS ENG टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए मैच होगा या नहीं

ind vs en

वहीं आसमान  में दिन भर बादल छए रहेंगे। पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित होने की पूरी संभावना है।  मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन यानि शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की आशंका है । इस दिन भी आसमान में दिन भर बादल रहेंगे और  रुककर बारिश हो सकती है। मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है।

IND VS ENG मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Sourav Ganguly ने कहा -हम नहीं जानते मैच होगा या नहीं

भारतीय   टीम  मैनचेस्टर  की कंडीशंस में टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करना चाहेगी। वहीं मैनचेस्टर  टेस्ट के आखिरी दिन     14 सितंबर को भी  बारिश का ख़लल हो सकता है क्योंकि इस दिन बारिश  होने की आशंका       73 फीसदी है । ऐसे  में आखिरी  दिन का खेल   भी मौसम  की वजह से प्रभावित हो सकता है। वहीं पांचों दिन तापमान  16 से 20 डिग्री के बीच रह  सकता है।

England vs India, 4th Test

England vs India, 4th

-2-22.JPG

Share this story