Samachar Nama
×

IND VS ENG टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए मैच होगा या नहीं

img


स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट  मैच से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की ख़बर आई  है। दरअसल    टीम इंडिया के सभी   खिलाड़ियों की  कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।  गुरुवार को  हुए आरटी -पीसीआर टेस्ट के तहत सभी    खिलाड़ियों की  रिपोर्ट निगेटिव  है।

IND VS ENG मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Sourav Ganguly ने कहा -हम नहीं जानते मैच होगा या नहीं
 


ind vs en

गौर करने वाली बात है कि बुधवार शाम को  भारत  के सहायक फीजियो  योगेश परमार   कोरोना पॉजिटिव पाए गए  थे जिसके बाद  भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट  कर दिया गया था। सभी  खिलाड़ी अपने  कमरे में   बंद रहे  और गुरुवार को किसी ने  ट्रेनिंग   नहीं की । भारतीय   खेमे में कोरोना   मामले आने  के बाद बीसीसीआई और      ईसीबी के  बीच चर्चा हुई है।

 इन पांच खिलाड़ियों  का टूटा सपना , नहीं मिली T20 world cupटीम में जगह 

ind vs en

ख़बरों की माने तो ईसीबी ने  बीसीसीआई को  कहा था कि वो चाहे तो इस मैच में इंग्लैंड को  वॉकओवर दे सकते हैं लेकिन विराट कोहली और  रोहित शर्मा ने इससे इनकार  कर दिया था। टीम इंडिया  मैनचेस्टर टेस्ट खेलना चाहते हैं। बता दें कि  भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज  2-1 से आगे चल रही है।

T20 WC के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, डुप्लेसिस , ताहिर जैसे दिग्गजों  किया  बाहर

ind vs en

टीम इंडिया अगर आखिरी टेस्ट मैच को जीतती या फिर   ड्रॉ कराने  में  भी सफल रहती है तो भी सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया  14 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने लिए तैयार है। यही  वजह है कि  हर हाल  में भारतीय टीम    आखिरी टेस्ट  मैच खेलना चाहती है।  टीम इंडिया  के मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद   मैनचेस्टर टेस्ट पर संकट मंडरा गया था लेकिन  सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव  आने के बाद  आखिरी टेस्ट मैच खेले जाने कीसंभावना है।

ind vs en

Share this story