T20 WC के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, डुप्लेसिस , ताहिर जैसे दिग्गजों को किया बाहर
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका ने भी इस साल होने वाले टी 20विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में चुना गया है। टी 20विश्व कप के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीका टीम चौंकाने वाली है क्योंकि टीम में तीन अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
T20 WC के लिए Team India के मेंटोर बने MS Dhoni पर उठे सवाल , हो गई शिकायत

बता दें कि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को टी 20विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गई है। डुप्लेसिस अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हाल ही में शानदार फॉर्म में भी रहे । डुप्लेसिस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 4 सितंबर को शतक जड़ते हुए 120 रनों की पारी खेली।
T20 world cup 2021 Virat Kohli टीम इंडिया को दिला पाएंगे खिताब, उनका ऐसा है कप्तानी रिकॉर्ड

ऐसे में उनको टी 20विश्व कप टीम में ना चुने जाना चौंकाने वाला फैसला है। वहीं इमरान ताहिर भी मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक हैं । उन्होंने सीपीएल में अमेजन वॉरियर्स के लिए आठवें सीजन में 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं । उनका टी 20प्रारूप के तहत शानदार फॉर्म रहा है, इसके बावजूद उन्हें भी ना चुना जाना हैरान करता है।

वहीं दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मोरिस की भी टी 20विश्व कप टीम में जगह बन रही थी और उन्हें भी मौका नहीं दिया गया। टी 20विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा को सौंपी गई है। 15 सदस्यीय टीम के अलावा जॉर्ज लिंडे, ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स को रिजर्व के तौर पर चुना गया है।बता दें कि टी 20 विश्व कप का आगाज यूएई में 17 अक्टूबर से होगा । टूर्नामेंट के कुछ मैच ओमान में भी खेले जाएंगे।

Ind vs Eng मैनचेस्टर में खेला जाएगा 5th Test, कब-कहां और कितने बजे से देख पाएंगे Live Streaming
टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम- टेंबा बावुमा, केशव महाराज, क्विंटन डीकॉक, जॉन फॉर्टुइन, रीजा हेन्ड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, म्यूल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वेन डर दुसां
रिजर्व खिलाड़ी- जॉर्ज लिंडे, ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स
🇿🇦 South Africa's squad for the ICC Men's @T20WorldCup 2021 is OUT!
— ICC (@ICC) September 9, 2021
👇👇👇

