Samachar Nama
×

 इन पांच खिलाड़ियों  का टूटा सपना , नहीं मिली T20 world cupटीम में जगह 
 

t20 wc

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। बीते दिन  ही टी 20 विश्व कप के लिए भारत की  15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टी 20विश्व कप  के लिए  जहां कई खिलाड़ियों  की किस्मत खुली है और उनका चयन  हुआ है , वहीं कुछ खिलाड़ियों को झटका भी लगा है और उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई  है। हम यहां उन पांच  खिलाड़ियों का जिक्र कर  रहे हैं जिनका  टी 20विश्व कप में खेलने का सपना टूट गया है क्योंकि  उन्हें टीम में जगह  नहीं दी गई है।

Breaking IND VS ENG मैनचेस्टर टेस्ट  हो सकता है रद्द, थोड़ी देर में होगा फैसला  
 

Shikhar-Dhawan-
शिखर धवन - टीम इंडिया के दिग्गज  ओपनर बल्लेबाज  शिखर धवन का सपना भी टी 20 विश्व कप में खेलने का टूट गया है । चयनकर्ताओं ने बड़ा झटका देते हुए   शिखर धवन को भी टी 20विश्व कप टीम में जगह नहीं दी है।  शिखर धवन  वैसे तो  बेहतरीन    खिलाड़ी हैं  और इसलिए  उनको टी 20विश्व कप के लिए मौका ना मिल पाना  हर किसी को हैरान करता है।

T20 WC के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, डुप्लेसिस , ताहिर जैसे दिग्गजों  किया  बाहर
 

Prithvi Shaw t20
पृथ्वी शॉ -स्टार ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ  अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पर उन्हें  भी  टी 20विश्व कप  की टीम में जगह नहीं मिली है। पृथ्वी शॉ का पिछले दिनों ही टी 20 डेब्यू  शानदार नहीं रहा था और वह श्रीलंका दौरे पर शून्य पर आउट हो गए थे।एक तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर टी 20 प्रारूप के तहत  वह खुद  को साबित नहीं कर पाए। वैसे भी    भारत के पास  ओपनिंग के काफी विकल्प हैं और ऐसे में  शॉ की  जगह टीम में नहीं बनती है।

T20 WC के लिए  Team India के मेंटोर बने  MS Dhoni पर उठे सवाल , हो गई शिकायत

chahal t20-1


युजवेंद्र चहल  -   स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी  टी20 विश्व कप से  पत्ता कट गया ।चहल  की गिनती टी 20 प्रारूप के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। वह अनुभवी  भी हैं। पर इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने    युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को तरजीह  दी।

KULDEEP

कुलदीप यादव  - चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी टी 20 प्रारूप  से पत्ता कटा है।  कुलदीप को टी 20विश्व कप टीम में  मौका मिलने की  संभावना कम थी क्योंकि वह पिछले कुछ समय   से खराब फॉर्म  में रहे हैं।

Sanju Samson Makes International Record With Maiden 212*
संजू सैमसन -  स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टी 20 विश्व कप  के तहत मौका नहीं दिया गया है।   भारतीय चयनकर्तांओ ने टी 20 विश्व कप के लिए   ऋषभ पंत और  ईशान किशन कोबतौर विकेटकीप टीम में लिया है।संजू सैमसन   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के  तहत खुद को  साबित करने में कामयाब नहीं  हो पाए थे।

Share this story