Samachar Nama
×

BPL 2022 आंद्रे रसेल, तमीम इकबाल कर रहे थे अभ्यास, तभी स्टेडियम में अचानक हेलिकॉप्टर उतरने से मची अफरा-तफरी
 

helicopter lands in stadium while andre russell tamim iqbal was practicing

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान  अनोखी घटना सामने आई है। दरअसल  खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे तभी  अचानक  से स्टेडियम में हेलीकॉफ्टर की लैडिंग  हो गई ।यह घटना चट्टग्राम के एमए अजीज स्टेडियम में हुई इसके गवाह मिनिस्टर ग्रुप ढाका के खिलाड़ी बने।

WI vs ENG  टी 20 सीरीज जीतने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कैरेबियाई कप्तान Kieron Pollard
 

russell tamim iqbal

बता दें कि स्टेडियम में   हेलिकॉप्टर  उतरा तो मिनिस्टर ग्रुप ढाका  के खिलाड़ी आंद्रे रसेल  , तमीम इकबाल , मशरफे मुर्तजा  अभ्यास कर रहे थे। ख़बरों की माने तो हेलिकॉप्टर रविवार  दोपहर एक बजे स्टेडियम में उतरा था ।

क्यों छोड़ी  थी कप्तानी, Virat Kohli ने खुद बताई वजह, किया बड़ा खुलासा
 

Andre Russell IPL

उस वक्त मिनिस्टर  ग्रुप ढाका टीम बांग्लादेश  प्रीमियर लीग के  अगले मैच  की तैयारी कर रहे थे, लेकिन  यह सभी खिलाड़ी मैदान पर बिना किसी  जानकारी के  हेलिकॉप्टर लैंडिंग की घटना से घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

IND vs WI टीम इंडिया को भी धूल चटा सकती है वेस्टइंडीज, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन

tamim-bpl-twitter

सामने आई जानकारी की माने तो हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल एयर  एंबूलेंस के तौर पर  किया जा रहा था और   एक गंभीर बीमार मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए उसे मैदान पर  उतरना पड़ा। हालांकि इसके लिए    पहले ही  डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर की मंजूरी ली गई थी जिले के स्पोर्ट्स  एसोसिएशन को भी इसकी जानकारी दी गई थी।पर इन सबके बावजूद बांग्लदेश प्रीमियर लीग  के आयोजकों और  मिनिस्टर ग्रुप ढाका टीम को इसकी खबर नहीं थी। पहले यह तय था कि  हेलिकॉप्टर को स्टेडियम के पूर्वी हिस्से की खाली पड़ी जगह पर उतरना था। लेकिन हेलिकॉप्टर पश्चिमी छोर पर उतरा, जहां पहले से ही खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। यही वजह रही कि   अचानक से हेलिकॉप्टर के उतर से  खिलाड़ियों  के बीच अफरातफरी  का माहौल बन गया।
 

11

Share this story