Samachar Nama
×

IND vs WI टीम इंडिया को भी धूल चटा सकती है वेस्टइंडीज, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन
 

Ind vs WI-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत दौरे से  पहले   कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली   टीम वेस्टइंडीज   खतरनाक फॉर्म में हैं।   वेस्टइंडीज ने   इंग्लैंड को टी 20 सीरीज  में 3-2  से मात देकर  टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी  है। बता दें कि भारत दौरे पर  वेस्टइंडीज को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

Team India के पूर्व कोच ने बताया नाम, किसे बनाया जा सकता है अगला टेस्ट कप्तान
 


  दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से   वनडे  सीरीज और 16 फरवरी से टी 20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में भले ही भारत का  पलड़ा भारी  रहे , लेकिन टी 20 सीरीज में कैरेबियाई टीम कमाल करती हुई नजर आ सकती है। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम की ताकत  का नमूना  इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही सीरीज में नजर आ चुका है ।

Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी,कप्तानी के बिना Virat Kohli कर देंगे ये बड़ा कारनामा

IND VS WI सीरीज के लिए Team India में शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज की अब खैर नहीं

भले ही पिछले साल यूएई और ओमान में हुए टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज   की टीम डिफेंडिंग चैंपियन जैसा नहीं खेली, लेकिन कैरेबियाई टीम ने  इंग्लैंड के खिलाफ बिल्कुल चैंपियन   जैसा खेल दिखाया।ऐसे में नए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज टीम की ताकत का तोड़ निकालना होगा ।

IPL Mega Auction से कंगारू तेज गेंदबाज Mitchell Starc क्यों हटे, खुद किया खुलासा  

IND VS WI सीरीज के लिए Team India में शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज की अब खैर नहीं

वेस्टइंडीज टीम की सबसे बड़ी ताकत है कि  उसके पास मैच विनर खिलाड़ियों की लंबी फौज है।इंग्लैंड के खिलाफ हाल   में टी 20 सीरीज में नजर आया ।इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 में वेस्टइंडीज के अलग - अलग बल्लेबाज टॉप स्कोरर रहे ।आखिरी टी 20 में जहां  कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली तो   पहले  टी 20 में ओपनर ब्रैंडन किंग ने फिफ्टी जड़ी और टीम को जीत दिलआई । वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाज भी घातक प्रदर्शन कर रहे हैं।  जेसन होल्डर ने  आखिरी टी 20 मैच   हैट्रिक लेकर ितिहास रचा है।इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप को ध्यान  में रखते हुए भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी 20 सीरीज काफी  अहम  रहने वाली है।

WI Squad India Series, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह- देखें पूरा स्क्वॉड

Share this story