Samachar Nama
×

IPL Mega Auction से कंगारू तेज गेंदबाज Mitchell Starc क्यों हटे, खुद किया खुलासा  
 

IPL Mega Auction से कंगारू तेज गेंदबाज Mitchell Starc क्यों हटे, खुद किया खुलासा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  कंगारू तेज गेंदबाज   मिचेल स्टार्क ने खुद  खुलासा करके बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने आईपीएल  मेगा ऑक्शन से हटने का फैसला किया है। बता दें कि    ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए   रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय टीम में शामिल हुए ये दो युवा खिलाड़ी
 


Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क ने  आईपीएल से हटने के पीछे का  कारण बताते हुए कहा कि अंतिम समय में आईपीएल नीलामी से बाहर होने का विकल्प चुना क्योंकि वह बायो-बबल में और 22 सप्ताह नहीं बिताना चाहते थे। मिचेल स्टार्क  ने ईएसपीएन.इन से बात करते  हुए कहा, मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक क्लिक दूर था, लेकिन  में व्यक्तिगत रूप से  22  सप्ताह  बायो बबल में नहीं बिताना चाहता था ।
 

IND vs WI T20 Series भारत के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान
 

Mitchell Starc

स्टार्क ने साथ ही कहा कि ऐसा समय भी आएगा जब मैं आईपीएल में वापस  आना पसंद करूंगा, लेकिन  ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके, उतना खेलना चाहता हूं।यह एक ऐसा निर्णय है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है। मिचेल स्टार्क ने अब तक  आईपीएल के  सिर्फ दो सीजन में ही हिस्सा लिया है।

PSL 2022 में फख़र जमान ने आतिशी शतक जड़कर मचाया कोहराम, बने लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

11

साल 2018 की नीलामी में केकेआर ने स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था ,  लेकिन वह चोट  के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मिचेल स्टार्क ने  27 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 से  लीग में दो नई टीमें  और बढ़ने वाली है ।आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ टीम  शामिल हो गई हैं।दो टीमों  के शामिल होने से  आईपीएल टूर्नामेंट काफी बढ़ा हो जाएगा और   जो काफी  दिनों तक खेला जाएगा।

Mitchell Starc

Share this story