PSL 2022 में फख़र जमान ने आतिशी शतक जड़कर मचाया कोहराम, बने लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में छठा मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के दरमियान खेला गया । मुकाबले में कराची ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 170रन बनाए, लेकिन टीम का स्कोर लाहौर के बल्लेबाज फखर जमान के आगे छोटा पड़ गया। फखर जमान ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर लाहौर कलंदर्स को 6 विकेट से सीजन की पहली जीत दिला दी ।
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Jason Holder ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स के लिए फखर जमान ने एक छोर संभाले रखा और 60 गेंदों पर 12 चौके की मदद से शानदार पारी खेली । फखर जमान का पीएसएल में यह पहला शतक है , 106 रनों की शतकीय पारी में फखर जमान का 17.6.67 का स्ट्राइक रेट रहा । ला्हौर के लिए फखर जमान के अलावा मोहम्मद हफीज ने 24 और समित पटेल ने 26 रन बनाए।

इससे पहले कराची किंग्स ने शर्जील खान के 60 और कप्तान बाबर आजम की 41 रन की पारी के दम पर 7 विकेट पर 170 का स्कोर खड़ा किया था। पर कराची किंग्स के गेंदबाज स्कोर का बचाव नहीं कर सके। बता दें कि फखर जमान ने शानदार शतक जड़ने के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है ।
Australian Open 2022 राफेल नडाल ने रचा नया इतिहास, बने किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम

फखर जमान ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं । वह लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।उनसे पहले बाबर आजम ,कामरान अकमल और शोएब मलिक इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

So it’s @lahoreqalandars who take the game away tonight. Lots of exciting performances but it was @FakharZamanLive who single-handedly stole the show. #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/RTFjRUdKyS
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022
💯 🔥
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022
Absolutely brilliant by Fakhar. One of the best moments of @FakharZamanLive’s career happened in front of an electric NSK crowd. #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/7212YKwskj

