Samachar Nama
×

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Jason Holder ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

WI vs ENG Jason Holder t20-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के  ऑलराउंडर  जेसन होल्डर ने  इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में हैट्रिक लेकर  नया इतिहास  रच दिया ।  जेसन होल्डर टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  में   हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले  गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने 4 गेंदों में    4 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की ।

Australian Open ऐतिहासिक जीत के बाद Rafael Nadal के मुरीद हुए दिग्गज,  फेडरर से लेकर सचिन तक ने ऐसे दी बधाई
 


जेसन होल्डर के प्रदर्शन के दम पर   आखिरी  टी 20 मैच में  वेस्टइंडीज को 17 रन से जीत मिली ।   वेस्टइंडीज ने   5 मैचों की टी 20 सीरीज को 3-2 से  अपने नाम किया। बता दें कि  जेसन होल्डर ने   अपने करियर  की बेस्ट गेंदबाजी   करते हुए 4 ओवर में केवल 27 रन खर्च किए और  5 विकेट हासिल किए।

Australian Open 2022 राफेल नडाल ने रचा नया इतिहास, बने किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम

जेसन होल्डर  ने  क्रिस जॉर्डन (7),  आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी ।उन्होंने सैम बिलिंग्स (41) और   कप्तान मोईन अली  (14)   को  भी  आउट किया। तेज गेंदबाज    जेसन होल्डर साथ ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में   4 गेंदों पर   4 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

IND Vs WI  शानदार फॉर्म में है ये भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिलाएगा जीत

इससे पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर   राशिद खान ,  श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और आयरलैंड के  कुर्टिस  काम्पर ने यह कारनामा  किया हुआ है। वेस्टइंडीज  और इंग्लैंड के बीच हुआ आखिरी टी 20 मैच  की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को  मिली है।

Jason Holder t20 --1

मुकाबले में  पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने  4 विकेट पर 179 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 162 रनों पर जाकर ढेर हो गई।    बता दें कि मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए जेसन होल्डर  प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ।वहीं    प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब भी  उन्होंने ही जीता।


Jason Holder t20 --1

Share this story