क्यों छोड़ी थी कप्तानी, Virat Kohli ने खुद बताई वजह, किया बड़ा खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने हाल ही भारत की टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया है।इससे पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने पिछले टी 20 विश्व कप से पहले टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
IND vs WI टीम इंडिया को भी धूल चटा सकती है वेस्टइंडीज, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन

विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से हर कोई हैरान रहा है, क्योंकि वह इस प्रारूप के सबसे सफल कप्तान थे। विराट कोहली ने यह तो नहीं बताया था कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया है , लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे क्यों कप्तान बने रहना चाहते थे। विराट की माने तो उन्होंने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे और जब उन्होंने हासिल किया तो उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया ।
Team India के पूर्व कोच ने बताया नाम, किसे बनाया जा सकता है अगला टेस्ट कप्तान

33 साल के विराट ने एक कप्तान के जीवन काल के बारे में और भी बात की । विराट कोहली ने फाइरसाइड चैट के दौरान कहा , मैंने एक कप्तान के रूप में जो चाहा वह हासिल किया। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका महत्वपूर्ण है । टीम का लीडर बनने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है।
Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी,कप्तानी के बिना Virat Kohli कर देंगे ये बड़ा कारनामा

विराट कोहली ने साथ ही कहा, जब एमएस धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दिया, तब वे टीम का हिस्सा थे ।ऐसे नहीं है कि वे लीडर नहीं थे और वे वही शख्स थे जिनसे हमने बहुत सुझाव लिए। विराट कोहली ने आगे यह भी कहा कि जब मैं कप्तान बना तो मेरा मुख्य लक्ष्य टीम कल्चर को बदलना था क्योंकि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं थी । दुनिया में शायद ही किसी देश में इतने कुशल खिलाड़ी हों , जितने भारत में हुनरमंद खिलाड़ी हैं।


