Samachar Nama
×

WI vs ENG  टी 20 सीरीज जीतने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कैरेबियाई कप्तान Kieron Pollard
 

IND vs WI, Kieron Pollard एंड टीम में दरार? वेस्ट इंडीज का बयान आया सामने

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज ने आखिरी टी 20 मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से  हारकर पांच टी 20 मैचों की सीरीज  पर 3-2 से कब्जा किया है। आखिरी टी 20 मैच में जेसन होल़्डर ने      घातक प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड  के खिलाफ  टी 20 सीरीज में जीत  के बाद कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड  ने बड़ा बयान दिया है।

क्यों छोड़ी  थी कप्तानी, Virat Kohli ने खुद बताई वजह, किया बड़ा खुलासा

Kieron Pollard

सीरीज जीतने के बाद कीरोन पोलार्ड ने कहा कि यह  अद्भुत है  ।इसके लिए मैं सभी  खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं  , लेकिन मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी ने समान रूप से मेहनत की है । उन्होने साथ ही कहा कि   हर बार जब हमने मैच जीते तो  हमारे खिलाफ कुछ लगत ख़बरें चल रही थी लेकिन हमने उन सबकी परवाह किए बिना बेहतर प्रदर्शन किया।

IND vs WI टीम इंडिया को भी धूल चटा सकती है वेस्टइंडीज, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन

Kieron Pollard

बता दें कि   वेस्टइंडीज की टीम  में    सबकुछ ठीक ना होने की ख़बरें थीं। कप्तान कीरोन पोलार्ड  और ओडिन स्मिथ के बीच फूट होने की बात कही जा रही थी।आखिरी टी 20 मैच के तहत वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए  20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए ।

Team India के पूर्व कोच ने बताया नाम, किसे बनाया जा सकता है अगला टेस्ट कप्तान

WI vs ENG LIVE,  ‘SENSATIONAL’ जेसन होल्डर ने झटके 4 गेंदों में 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड ​की निकाली अकड

वहीं इसके जवाब  इँग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रनों पर जाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए  सबसे ज्यादा पांच विकेट  जेसन होल्डर ने लिए । जेसन होल्डर ने चार  गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा किया ।  इसके अलावा अकील हुसैन  ने 4 विकेट लिए हैं।  ओडिन  स्मिथ ने एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए जेसन होल्डर को  प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

WI vs ENG LIVE,  ‘SENSATIONAL’ जेसन होल्डर ने झटके 4 गेंदों में 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड ​की निकाली अकड

Share this story