Samachar Nama
×

आई बड़ी ख़बर , Ravi Shastri के बाद  Rahul Dravid ही बनेंगे Team India के नए हेड कोच 

Rahul Dravid-1-11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर   राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं ।दरअसल  राहुल द्रविड़ ने   कोच  पद के लिए आवदेन कर दिया है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों ही टीम इंडिया के हेड कोच  पद के  लिए आवेदन मंगाए थे।

ICC T20 World Cup ब्लैक लाइव्स मैटर  मूवमेंट के विरोधी हैं क्विंटन डिकॉक, इसलिए खड़ा हुआ सवाल 
 


कोरोना के हरा चुके टीम इंडिया के कोच Ravi Shasti समेत बाकी स्टाफ भारत आने के लिए तैयार

  बता दें कि  रवि शास्त्री का कार्यकाल  टी 20 विश्व कप के  बाद खत्म होने जा रहा है । ऐसे में बीसीसीआई   भारतीय  टीम के हेड कोच की  तलाश में हैं। ख़बरों की माने तो    राहुल द्रविड़ ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है । मुख्य कोच  के आवेदन की  अंतिम तिथि 26 अक्टूबर  है यानि अंतिम  दिन द्रविड़ ने  यह कदम उठाया है।

 Breaking,Pak vs NZ T20WC 2021 पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी  गेंदबाजी,देखें प्लेइंग XI

Ravi Shastri TEST-1-1

बीसीसीआई ने इसके अलावा  एनसीए के  लिए मुख्य कोच ,  बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच , फील्डिंग कोच  और खेल विज्ञान  प्रमुख समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे थे। बता दें कि  राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच  बनने की रेस में सबसे आगे हैं ।  इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी  राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच  की जिम्मेदारी दी गई थी। 

T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद  खत्म हो सकता है इस स्टार खिलाड़ी का करियर 

Rahul Dravid-1-11

उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था । अब माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया के हेड कोच  पद  पर काबिज हो सकते हैं। बता दें कि राहुल द्रविड़ इससे पहले   इंडिया ए  और   अंडर 19 टीम  के कोच  की जिम्मेदारी  संभाल चुके हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप  के बाद  भारतीय टीम  न्यूजीलैंड  की मेजबानी करेगी और ऐसे में  तब बतौर कोच राहुल द्रविड़ नजर आ सकते हैं।

Rahul Dravid

Share this story