Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद  खत्म हो सकता है इस स्टार खिलाड़ी का करियर 
 

Bhuvneshwar-Kumar-Jasprit-Bumrah-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व  कप के पहले ही मैच में  भारत को  पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा । टीम इंडिया की इस हार के   कई खिलाड़ी  गुनहगार रहे हैं और इसमें एक नाम  तेज  गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी है। भुवनेश्वर कुमार  पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म  में चल रहे  हैं।

T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हुई जीत तो Team India की होगी बल्ले-बल्ले
 

Bhuvneshwar Kumar

 पाकिस्तान के खिलाफ  भुवी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी  और इसलिए कप्तान विराट कोहली ने उन्हें  पहला ही ओवर दिया। पर भुवनेश्वर कुमार गेंद से फ्लॉप हो गए। भुवनेश्वर कुमार   एक समय  में टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज रहे  लेकिन  उनका लगातार खराब प्रदर्शन  भारत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। भुवी लंबे समय से अपनी  लय में नहीं   लौट पाए हैं ।

T20 WC मोहम्मद शमी के बचाव में आया ये पाकिस्तान क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की  पोस्ट
 

Bhuvneshwar Kumar

अब उनकी गेंदबाजी में वो स्विंग नहीं नजर आती  जो आज से कुछ साल पहले दिखती थी। इसका सबसे बड़ा कारण रहा है  उनका चोटिल होना और उनकी फिटनेस । टेस्ट टीम से  तो पहले  भुवनेश्वर कुमार काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं और अगर वह जल्द   लय में नहीं लौटते तो सीमित प्रारूप से बाहर हो सकते हैं।

 T20 World Cup 2021,  SA vs WI  वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए दिया  144 रनों का लक्ष्य
 

Bhuvneshwar Kumar

भुवी के लिए टी 20विश्व कप में आखिरी मौका है। अगर वह इस टूर्नामेंट में  भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते  नजर नहीं आते हैं तो माना जा रहा है कि    उन्हें इस टूर्नामेंट के बाद   टीम इंडिया से बाहर होना पड़ेगा। भुवी की जगह लगातार भारतीय टीम स्टार  ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को  शामिल करने की बात कही  जाती है । शार्दुल  गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। शार्दुल ठाकुर भी टी 20 विश्व कप का हिस्सा हैं और भुवी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
Bhuvneshwar Kumar

Share this story