Samachar Nama
×

T20 WC मोहम्मद शमी के बचाव में आया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की  पोस्ट
 

Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 में  रविवार को   पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद   भारतीय  तेज  गेंदबाज मोहम्मद शमी को    ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा । शमी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया  और सोशल मीडिया पर  उनके प्रति  अपमानजनक कमेंट्स किए गए ।

 T20 World Cup 2021,  SA vs WI  वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए दिया  144 रनों का लक्ष्य
 

Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11

यहां  तक  उनकी वफादारी  पर सवाल उठाए गए । मोहम्मद शमी के समर्थन में कई पूर्व  क्रिकेटर आए हैं। इनमें वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमी का बचाव किया । अब    पाकिस्तान के   विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद  रिजवान ने भी  शमी को सपोर्ट कर खूबसूरत मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

SA vs WI, T20 World Cup 2021 दक्षिण अफ्रीका ने जीता  टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11

मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष   और त्याग से गुजरना पड़ता है ।  उसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है । मोहम्मद शमी एक स्टार  हैं  और वकाई   दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं।  

T20 World Cup के अपने पहले ही मैच में इस अफगानी स्पिनर ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 
 

Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11

कृपया अपने स्टार गेंदबाज का सम्मान कीजिए। इस खेल को लोगों को  करीब लाना चाहिए  ना कि उन्हें बांटना चाहिए। गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी की   ऑनलाइन ट्रोलिंग से   सचिन तेंदुलकर  और वीरेंद्र सहवाग जैसे  दिग्गज भी खफा हुए।दोनों ही  दिग्गज ने मोहम्मद  शमी के समर्थन में ट्वीट किया था। यही नहीं क्रिकेट के अलावा राजनीति से जुड़े  लोग भी    मोहम्मद शमी के समर्थन में आए हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला गया । पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में टीम  इंडिया पर हावी नजर आई थी।
Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11


 


 

Share this story