Samachar Nama
×

Breaking, SA vs WI, T20 World Cup 2021 दक्षिण अफ्रीका ने जीता  टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

sa vs wi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप  2021 के  अहम मैच में  दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत   दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।  

T20 World Cup के अपने पहले ही मैच में इस अफगानी स्पिनर ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 
 

sa vs wi

आज यहां    दक्षिण अफ्रीका की कमान तेम्बा बवुमा के हाथों में  है, वहीं वेस्टइंडीज  की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं।  दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अपने एक-एक मैच खेले हैं जिनमें  उन्हें हार मिली । अब दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की निगाहें  जीत की पटरी पर लौटने पर  होंगी।

T20 World Cup 2021 जानिए SA vs WI और Pak vs NZ के मैच को कब-कहां  और कैसे देखें लाइव
 

sa vs wi

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों दमदार टीमें हैं जिनमें  स्टार खिलाड़ियों की भरमार है।  अफ्रीका और कैरेबियाई टीम ने अब तक  कुल 15 टी 20 मैच  आपस में खेले हैं।इन  मैचों में  दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा  भारी रहा है। इन खेले गए मैचों में से दक्षिण अफ्रीका  ने 9 मैच जीते  जबकि वेस्टइंडीज की टीम को 6 मैच में जीत मिली ।

T20 World Cup पाकिस्तान से हार के बाद  कप्तान कोहली करेंगे बदलाव , न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी Playing 11
 

sa vs wi

अगर टी 20विश्व कप के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दोनों टीमों के बीच  कुल     3 मैच खेले गए हैं ।  टी 20विश्व कप में    दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर 2-1 से बढ़त  बना रखी है।    अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आखिर टी 20  सीरीज  इस साल जुलाई में खेली गई थी जहां   प्रोटियाज टीम को जीत मिली। अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए  मध्यक्रम  परेशानी का सबब रहा है ।    वहीं  वेस्टइंडीज की  टीम के सामने भी चुनौतियां हैं।आज यहां देखना दिलचस्प  होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।

टीमें:
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (W), कीरोन पोलार्ड (C), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (C), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (W), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

sa vs wi

Share this story