Samachar Nama
×

T20 World Cup के अपने पहले ही मैच में इस अफगानी स्पिनर ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Mujeeb Ur Rahman

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अफगानिस्तान के स्पिनर   मुजीब उर  रहमान ने  स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में  घातक  गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। रहमान ने 4 ओवर  में 20 रन देकर   पांच विकेट लिए और अपनी टीम को मुकाबले में 130 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुजीब ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया ।  

T20 World Cup 2021 जानिए SA vs WI और Pak vs NZ के मैच को कब-कहां  और कैसे देखें लाइव
 


Mujeeb Ur Rahman

मुजीब उर  रहमान  टी 20विश्व कप के डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के  पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह टी 20वश्व कप  में  एक  पारी में पांच विकेट लेने वाले  अफगानिस्तानी गेंदबाज भी हैं। मुजीब ने तीन बल्‍लेबाजों को क्‍लीन बोल्‍ड किया जबकि दो बल्‍लेबाजों को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

T20 World Cup पाकिस्तान से हार के बाद  कप्तान कोहली करेंगे बदलाव , न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी Playing 11

Mujeeb Ur Rahman

मुजीब उर रहमान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ   अपने स्पैल  के  दूसरे ओवर में यानि पारी के चौथे  ओवर में तीन   विकेट लिए। दूसरी गेंद पर रहमान ने काइल कोएत्‍जर (10) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। अगली   गेंद पर कैलम मैकलियोड को शिकार बनाया। वहीं आखिरी गेंद पर उन्‍होंने रिची बेरिंगटन को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

T20 WC IND vs PAK मोहम्मद शमी को लेकर Abusive कमेंट्स करने वालों पर Facebook ने लिया एक्शन 

Mujeeb Ur Rahman

मुजीब   उर रहमान  के अलावा मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए  स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। दोनों  गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए।राशिद ने  2.2 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट झटके। बता दें कि    अफगानिस्तान के स्पिनर जैसे बीते दिन के मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। उसके बाद माना जा रहा है कि टी  20 विश्व कप  में वह बाकी टीमों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे।बाकी टीमों को  अफगानिस्तान के इन स्पिनर से बचकर  रहना होगा। अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में वैसे तो शानदार आगाज ही किया है।

Mujeeb Ur Rahman

Share this story