T20 WC IND vs PAK मोहम्मद शमी को लेकर Abusive कमेंट्स करने वालों पर Facebook ने लिया एक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच के तहत भिड़ंत हुई। दुबई में खेले गए मैच के तहत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देने का काम किया। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर कुछ फैंस ने निशाना साधा ।

मोहम्मद शमी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपमानजनक कमेंट करते हुए नजर आए। हालांकि मोहम्मद शमी के साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निंदा की है । वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमी पर भद्दे कमेंट्स करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

अब फेसबुक ने भी उन लोगों पर एक्शन लिया है जिन्होंने मोहम्मद शमी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए हैं। फेसबुक ने इस मामले में कहा है कि किसी को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, किसी को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है और हम इस बात को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं होने देना चाहते ।
T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटकार

हमने तत्काल भारतीय क्रिकेर को निशाना बनाकर की गई उन टिप्पणियों को हटा दिया है। साथ ही कहा , हम उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे जो सामाजिक संहिता का उल्लंघन करते हैं ।हमने हाल ही में अपनी नीति की घोषणा की थी जो हस्तियों की सुरक्षा को बढ़ाती है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर की गेंदबाजी की थी और 11.20 के इकोनॉमी रेट से 43 रन खर्च किए थे। हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज भी हावी रहे थे।


