Samachar Nama
×

T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटाकर
 

virat Kohli rohit

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को  टी 20 विश्व कप में  पाकिस्तान के खिलाफ  10  विकेट से करारी हार  का सामना करना पड़ा । बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारा है। भारत की शर्मनाक  हार से बीसीसीआई  भी नाखुश है और  उसने विराट  सेना को जमकर फटकार लगाई है।

T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार Team India के लिए होगी वरदान  , जानिए आखिर क्यों
 


VIrat t20

आईसीसी टी 20विश्व कप में  रविवार को  भारतीय टीम   पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन दिखाती नजर आई। टीम इंडिया ने  पाकिस्तान के सामने घुटने टेकने का काम किया । भारत को मिली करारी शिकस्त पर  पूर्व  क्रिकेटर और  बीसीसीआई के चीफ   चेतन शर्मा  ने कहा,महामुकाबले में भारतीय टीम  जीत की प्रबल दावेदार थी   क्योंकि टी 20 विश्व कप में  भारत - पाकिस्तान   से कभी हारा नहीं था,

AFG vs SCO T20 World Cup अफगानिस्तान  ने जीता टॉस, देखें  दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

India vs Pakistan रोहित शर्मा को लेकर प्रेस कांफ्रेस में पूछे गए सवाल पर बोले विराट कोहली- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या? 

इसलिए    यहां भारत की हार   होते देखना मुश्किल था।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजनाओं ने विराट की सेना को परास्त कर दिया। बता  दें कि मुकाबले में भारतीय टीम ने   ऋषभ पंत  और विराट कोहली की पारी के दम पर 20 ओवर में      151 रन बनाने का काम किया ।

IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ Team India को एक और बड़ा झटका, आई बुरी खब़र

IND vs PAK team india

वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान ने   मोहम्मद रिजवान  और बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर जीत हासिल की। पाकिस्तान के लिए बाबर  आज़म  और मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से जलवा दिखाया है। वहीं शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी से कहर ढाहते हुए तीन विकेट चटकाए। टूर्नामेंट के पहले ही मैच  भारतीय टीम    हार के बाद मुश्किल में  फंस गई है । टीम इंडिया के लिए  अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह  बड़ी कठिन साबित होने वाली है।

IND vs PAK team india

Share this story