IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ Team India को एक और बड़ा झटका, आई बुरी खब़र
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में पहले ही मैच के तहत भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन दुबई में अहम मैच खेला गया। पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ ही टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है और बुरी ख़बर आई है।
Big News इंग्लैंड टीम में शामिल हुए Ben Stokes, इस ट्रॉफी के लिए हुई वापसी

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या ने 8 गेंद में 11 रन की पारी खेली, लेकिन वह मैदान पर फील्डिंग नहीं कर पाए। मैच के दौरान ही यह ख़बर आई है कि हार्दिक पांड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है जिससे उनकी चोट का आकालन किया जा सके।
T20 WC IND vs PAK धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, 'पाकिस्तान से हारेगा भारत', VIDEO

पहले ही उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे । ऐसे में दोबारा से उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी की वजह बन सकता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या बतौर बल्लेबाज भारत खिलाता है तो फिर छठे गेंदबाज की कमी खलती है।

हालांकि विराट कोहली यह कह चुके हैं कि हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तो वो नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। माना यह भी जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर होती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या अगर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया संकट में फंस जाएगी।


