T20 WC IND vs PAK धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, 'पाकिस्तान से हारेगा भारत', VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में भारत को बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए मैच के तहत भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद पूर्व कप्तान और टीम के मौजूदा मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
T20 WC पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर मंडराया महासंकट, टूट जाएगा खिताबी सपना

5 साल पुराने इस वीडियो में धोनी ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि आज न कल टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में न हारने का रिकॉर्ड जरूर टूटेगा। बता दें कि मैच के बाद धोनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं।बता दें कि धोनी का यह वायरल हुआ है वीडियो साल साल 2016 में हुए टी 20विश्व कप का है।
आज IPL के लिए बड़ा दिन, फैंस को मिल सकता है बड़ा तोहफा

उस टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद तत्कालीन कप्तान धोनी ने कहा था कि अगर आपको इस पर गर्व है कि हम विश्व कप में पाकिस्तान से 11-0 से आगे हैं तो ये भी एक सच्चाई होगी कि हम आज न कल जरूर हारेंगे, चाहे आज हारे, 10 साल बाद हारे, 20 साल बाद हारे या 50 साल बाद हारे , लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि आप हमेशा जीतते रहेंगे।
T20 World Cup IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी । 2016 के टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कोलकाता में 6 विकेट से हराया था , लेकिन रविवार को पाकिस्तान ने 29 साल से चले आ रहे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया ।

Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd pic.twitter.com/UA0s2TSd32
— Harsh Malhotra (@hmcric45) October 24, 2021
Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd pic.twitter.com/UA0s2TSd32
— Harsh Malhotra (@hmcric45) October 24, 2021

