Samachar Nama
×

आज IPL के लिए बड़ा दिन,  फैंस को मिल सकता है बड़ा तोहफा 
 

IPL Media Rights: BCCI होगा मालामाल, जानिए प्रसारण अधिकारों से कितने की होगी कमाई

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022  में    टूर्नामेंट का हिस्सा 10टीमें होने वाली है। आईपीएल का आकार अब बढ़ने जा रहा है।   आईपीएल  में  10 टीमें खेलेंगी तो   दुनिया में सबसे टी 20 लीग का मजा  और दुगना  हो जाएगा। दो टीमें  आईपीएल को मिलना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा तोहफा है।

T20 World Cup IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी
 


बता दें कि  आईपीएल 2022 में आठ टीमों के अलावा दो  नई टीमों भी खेलती हुई  दिखाई देंगी। इसके   लिए बोली प्रक्रिया  25 अक्टूबर को  दुबई में सुबह 11 बजे शुरु हो चुकी है । इसमें करीब 20 से ज्यादा  कंपनियों  ने टेंडर  डाला है । फाइनल बोली के लिए पांच से छह कंपनियों को चुना जाएगा। नई टीम खरीदने की रेस में सबसे  आगे   अडाणी ग्रुप, गोयना ग्रुप और सीवीसी  वेंचर्स हैं।

T20 World Cup पाकिस्तान की जीत पर भारत में फूटे पटाखे, आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग 

ipl 2021 trophy--11

विदेशी कंपनियों  ने  भी आईपीएल टीम  खरीदने में के लिए टेंडर डाला है। आईपीएल की दो नई टीमों के लिए लखनऊ  और अहमदाबाद  के नाम तो काफी पहले से ही चर्चा में थे, लेकिन  इन दो के अलावा गुवाहटी , रांची , कटक और धर्मशाला भी दावेदारों  की  लिस्ट में शामिल हैं। 

T20 World Cup पाकिस्तान की जीत पर भारत में फूटे पटाखे, आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग 

आरसीबी-केकेआर IPL 2021 के एलिमिनेटर मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

माना जा रहा है कि ये छह में से दो नई टीमें   आईपीएल के तहत शामिल हो सकती हैं। बता दें कि नई फ्रेंचाईजी   को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी । बीसीसीआई  अगले   साल मेगा नीलामी तैयारी कर रहा है । इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो  राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे।आईपीएल में दो नई टीमों के  शामिल होने  के बाद बीसीसीआई को भी बड़ा फायदा होगा।

IPL 1st Qualifier DC  vs CSK

Share this story