T20 World Cup IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रिकॉर्ड आखिरकार अब टूट ही गया । टी 20 विश्व कप 2021 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से टीम इंडिया को मात देकर इतिहास बदल दिया।पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मिली जीत ऐतिहासिक रही है और जिसकी जीत का जश्न जमकर मनाया जा रहा है।
T20 World Cup पाकिस्तान की जीत पर भारत में फूटे पटाखे, आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग

भारत पर जीत के बाद खुशी में पाकिस्तानी प्रशंसकों में कराची में कार के हॉर्न बजाए और पटाखे छोड़े। यहां सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी और कोरोना प्रतिबंधों रियायतों के बाद होटलों में भी मैच के प्रसारण का बंदोबस्त था । कुछ जगहों पर पुलिस ने जीत के जश्न में हवाई फायरिंग की घटनाएं भी दर्ज की हैं।
AFG vs SCO, T20 World Cup अफगानिस्तान की टक्कर स्कॉटलैंड से, जानिए संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान के प्रशंसकों ने कार की खिड़कियों से झंडे लहराए। कॉलेज के छात्र फरहान ने जीत पर कहा , हमने भारत को विश्व कप में पहली बार हराया नहीं है बल्कि जिस अंदाज में हराया है । वह काबिले तारीफ है। मैच से पहले कराची की सड़कों पर वीरान छाया था लेकिन मैच खत्म होते ही जलसा शुरु हो गया ।
T20 World Cup भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद गदगद हुए Imran Khan, ट्वीट कर कही ये बात

सेना प्रमुख ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश को उन फख्र है। पूर्व स्पिनर ने कहा इकबाल कासिम ने कहा, 'मुझे लगा था कि पाकिस्तान यह मैच जीत सकता है लेकिन इस तरह एकतरफा जीत से हम हैरान है। पूरे मैच में पाकिस्तान भारत पर हावी नजर आई ।पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान जैसा खेल दिखाया उससे भारत को चारों खाने चित्त कर दिया।


