Samachar Nama
×

T20 World Cup भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद गदगद हुए Imran Khan, ट्वीट कर कही ये बात

IND vs PAK Imran Khan

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 में रविवार को पाकिस्तान ने   भारत को  10 विकेट से करारी मात देने का  काम किया। आईसीसी   विश्व कप  में पाकिस्तान को  भारत के सामने पहली जीत नसीब हुई है। पाकिस्तान के   लिए जीत  ऐतिहासिक   रही है। भारत के खिलाफ जीत के बाद  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी  अपनी टीम की सराहना की है।

T20 World Cup IND vs PAK सामने आया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का असली सच, आईसीसी शेयर किया VIDEO

 
IND vs PAK Imran Khan

इमरान खान भी    टीवी पर भारत और पाकिस्तान  का मैच देख रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , पाकिस्तान की टीम  और खासकर बाबर आजम को बधाई , जिन्होंने फ्रंट पर रहकर शानदार नेतृत्व किया । साथ ही मोहम्मद  रिजवान और  शाहीन अफरीदी  को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए  मुबारकबाद  ।

IND VS PAK पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उजागर हुई Rohit Sharma की सबसे बड़ी कमजोरी, हिटमैन पर खड़े हुए सवाल  

IND vs PAK Imran Khan

देश को आप  सभी  पर गर्व है । इमरान  के अलावा विपक्षी पार्ट के नेताओं ने भी पाकिस्तान टीम को बधाई दी। गौरतलब हो कि  विश्व कप में  पाकिस्तान    भारत के खिलाफ हार का सिलसिला  29  साल बाद तोड़ने में कामयाब रही । बता दें की भारत ने  1992 के बाद से दुबई में हुए मैच के पहले तक सभी 12  मैचों में जीत दर्ज की थी।

 IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'

IND vs PAK Imran Khan

इन मैचों में  वनडे के तहत सात और टी 20  के तहत पांच   शामिल रहे ।  वनडे विश्व कप में भारत का  पाकिस्तान के खिलाफ सात जीत का अजेय रिकॉर्ड अब भी कायम  है।लेकिन  टी 20विश्व कप में    भारत का पांच जीत के बाद यह सिलसिला टूट गया।कप्तान बाबर आजम ने भारत के  खिलाफ मिली इस बड़ी जीत का श्रेय पूरी तरह   अपनी टीम को दिया ।

IND vs PAK Imran Khan


 

Share this story