T20 World Cup भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद गदगद हुए Imran Khan, ट्वीट कर कही ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देने का काम किया। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के सामने पहली जीत नसीब हुई है। पाकिस्तान के लिए जीत ऐतिहासिक रही है। भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपनी टीम की सराहना की है।
T20 World Cup IND vs PAK सामने आया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का असली सच, आईसीसी शेयर किया VIDEO

इमरान खान भी टीवी पर भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , पाकिस्तान की टीम और खासकर बाबर आजम को बधाई , जिन्होंने फ्रंट पर रहकर शानदार नेतृत्व किया । साथ ही मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद ।
IND VS PAK पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उजागर हुई Rohit Sharma की सबसे बड़ी कमजोरी, हिटमैन पर खड़े हुए सवाल

देश को आप सभी पर गर्व है । इमरान के अलावा विपक्षी पार्ट के नेताओं ने भी पाकिस्तान टीम को बधाई दी। गौरतलब हो कि विश्व कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ हार का सिलसिला 29 साल बाद तोड़ने में कामयाब रही । बता दें की भारत ने 1992 के बाद से दुबई में हुए मैच के पहले तक सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की थी।
IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'

इन मैचों में वनडे के तहत सात और टी 20 के तहत पांच शामिल रहे । वनडे विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सात जीत का अजेय रिकॉर्ड अब भी कायम है।लेकिन टी 20विश्व कप में भारत का पांच जीत के बाद यह सिलसिला टूट गया।कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत का श्रेय पूरी तरह अपनी टीम को दिया ।

Congratulations to the Pakistan Team & esp to Babar Azam who led from the front, as well as to the brilliant performances of Rizwan & Shaheen Afridi. The nation is proud of you all. pic.twitter.com/ygoOVTu37l
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 24, 2021

