IND VS PAK पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उजागर हुई Rohit Sharma की सबसे बड़ी कमजोरी, हिटमैन पर खड़े हुए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। टी 20विश्व कप में बीते दिन खेले गए मैच के तहत भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा पर थीं। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और बुरी तरह फेल हुए।
IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'

रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप शो देखने को मिला । रोहित शर्मा के फेल होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह खाता भी नहीं खोल सके। शाहीन अफरीदी के खिलाफ मैच के तहत रोहित शर्मा की सबसे बड़ी कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई। हिटमैन बल्लेबाज का टी 20 में पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड जारी रहा ।
IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद रो पड़े Babar Azam के पिता, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO

बता दें कि यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोहित शर्मा को हमेशा ही शुरुआत में दिक्कतें पैदा होती हैं। रोहित पारी के स्टार्ट में बाएं हाथ के फास्ट गेंदबाज के आगे बिल्कुल भी सहज नजर नहीं आते हैं और अंदर आती हुई गेंदें उनको परेशानी में डालती हैं।
IND vs PAK भारत की शर्मनाक हार के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh के लिए मजे, VIDEO हुआ VIRAL

रोहित की इस कमजोर का फायदा उठाया पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जिन्होंने हिटमैन को पहली गेंद अंदर की तरफ फेंकी और रोहित जब तक कुछ समझ पाते तब तक गेंद उनके पैड पर जा टकराई और अंपायर ने बिना किसी देर किए, उन्हें lbw आउट दे दिया। गौरतलब हो कि इससे पहले साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मोहम्मद आमिर ने कुछ इसी तरह रोहित को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था।

JUST A REMINDER FOR A ROHIT SHARMA. LOVE U SHAHEEN BRO FOR THIS WICKET. CLASSY BOWLER.
❤️❤️❤️#PakistanZindabad #PakVsInd #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/mzJvngUMT1
— RAGNAR (@THE_WITCHER_05) October 24, 2021

