Samachar Nama
×

IND vs PAK भारत की शर्मनाक हार के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh के लिए मजे, VIDEO हुआ VIRAL
 

Shoaib Akhtar Harbhajan Singh

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के हरभजन सिंह  और शोएब अख्तर के बीच   अच्छी दोस्ती रही है। लेकिन जब  भी भारत और पाकिस्तान के मैच होना होता  तो ये  दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर बयानबाजी कर  तंज कसते रहते हैं। टी 20विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले  हरभजन सिंह ने  पाकिस्तान पर  तंज कसा था लेकिन अब  भारत की हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर ने  हरभजन सिंह को जवाब  दिया।

IND vs PAK, T20 World Cup इन 5 कारणों से टीम भारत को मिली पाकिस्तान से शिकस्त, बदल गया इतिहास
 

Shoaib Akhtar Harbhajan Singh

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन  हाईवोल्टेज मैच खेला गया। इस मैच के तहत भारत ने  पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट   खोए  जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो  शाहीन अफरीदी ,  कप्तान  बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे ।

T20 World Cup, IND VS PAK   पाकिस्तान ने  हिंदुस्तान को विश्व कप में दी पहली बार शिकस्त, 10 विकेट से जीता मुकाबला 
 

Shoaib Akhtar Harbhajan Singh

शाहीन अफरीदी ने    भारत के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। वहीं  बाबर आजम  और  मोहम्मद रिजवान ने दमदार  पारी खेली । पाकिस्तान के खिलाफ भारत की  शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर ने ट्वीट करके पूछा कि भज्जी अभी भी वॉकओवर चाहिए?   बता दें कि  कुछ दिन पहले हरभजन सिंह ने भारत के पाकिस्तान के खिलाफ  विश्व कप  में शानदार रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तान को भारत को इस मैच में वॉकओवर दे देना चाहिए।

T20 World Cup, IND VS PAK  कप्तान कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत  ने पाकिस्तान को दिया 152  रनों का लक्ष्य
 

Shoaib Akhtar Harbhajan Singh

आप हमारे खिलाफ खेलोगे और फिर हारोगे। क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम की जीत का कोई अवसर  नहीं है भाई। हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी तुमको।  बता दें कि विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान  के खिलाफ  भारत पहली बार मैच हारा है।टीम इंडिया का वर्षों पुराना रिकॉर्ड बाबर आजम की कप्तानी वाली  पाकिस्तान की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
Shoaib Akhtar Harbhajan Singh


 

Share this story