Samachar Nama
×

Big News  इंग्लैंड टीम में शामिल हुए Ben Stokes, इस ट्रॉफी के लिए हुई वापसी
 

Ben Stokes T200-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड क्रिकेट  टीम की ओर से बड़ी ख़बर आई है । दरअसल  चोट  की वजह से लंबे वक्त से मैदान से दूर चल रहे    बेन स्टोक्स की    एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी हो  गई है।  गौरतलब हो कि   आईपीएल 2021 के पहले फेज के दौरान  राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहते हुए बेन स्टोक्स की तर्जनी टूट गई थी , जिसके  बाद उनका ऑपरेशन हुआ।

T20 WC IND vs PAK धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, 'पाकिस्तान से हारेगा भारत', VIDEO
 


Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

बेन स्टोक्स अपनी चोट से ठीक होने के बाद  वापसी के लिए तैयार हैं। बेन स्टोक्स    मैदान पर वापसी को लेकर खुश हैं । उन्होंने इस बारे में कहा कि   उन्होंने अपनी मानसिक  सेहत को प्राथमिकता देने के लिए ब्रेक लिया था और उन्होंने अपनी उंगुली   को भी ठीक कर लिया है । स्टोक्स ने कहा  कि मैं अपने साथियों  को देखने  और उनके साथ मैदान पर रहने को लेकर उत्सुक हूं ।

T20 WC पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर मंडराया महासंकट, टूट जाएगा खिताबी सपना 

Ben Stokes---1-

मैं  ऑस्ट्रेलिया  के लिए तैयार हूं। गौरतलब हो कि चोट की वजह से बेन स्टोक्स  भारत के खिलाफ हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज  में  नजर नहीं आए थे।इसके बाद वह  टी 20विश्व कप में भी  इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं।  बेन स्टोक्स   टेस्ट  विशेषज्ञय टीम के साथ  4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। 

आज IPL के लिए बड़ा दिन,  फैंस को मिल सकता है बड़ा तोहफा 

Happy Birthday Ben Stokes: जेल जाने वाला खिलाड़ी कैसा बना दुनिया का महान ऑलराउंडर, इंग्लैंड को बनाया विश्व  विजेता

बता दें कि  बेन स्टोक्स की वापसी फिर से मैदान पर होना। इंग्लैंड  टीम के लिए अच्छी ख़बर है। ऑस्ट्रेलिया और   इंग्लैंड के बीच  एशेज सीरीज   की शुरुआत  8 दिसंबर से होने वाली है।  दोनों टीमों के बीच   पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पिछले एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स का  इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन रहा था।

IND vs ENG:अश्विन के खिलाफ फ्लॉप हो रहे Ben stokes के बचाव में उतरे कोच, कही बड़ी बात

Share this story