Samachar Nama
×

T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार Team India के लिए होगी वरदान  , जानिए आखिर क्यों

IND vs PAK team india

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में  पाकिस्तान के खिलाफ   भारत को अपने  पहले मैच में   10 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा । टीम इंडिया टूर्नामेंट का  शानदार आगाज नहीं कर पाई। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान की माने तो  पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार भारत के लिए अच्छी साबित हो सकती है ।

AFG vs SCO T20 World Cup अफगानिस्तान  ने जीता टॉस, देखें  दोनों टीमों की प्लेइंग- 11


IND vs PAK team india

साथ ही उन्होंने कहा  कि  दुबई  में टॉस हारने के बाद भारत को यह पता चल गया  कि लक्ष्य का पीछा करना इस    प्रारूप में  टारगेट सेट करने की तुलना में  आसान है। बता दें कि दुबई में खेले गए मैच के तहत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ     विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 152 रन का लक्ष्य रखा। वहीं इसके जवाब  में पाकिस्तान ने   2.1 ओवर  शेष रहते  जीत अपने नाम की।

IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ Team India को एक और बड़ा झटका, आई बुरी खब़र

IND vs PAK team india

मुकाबले के बाद ग्रीम स्वान ने कहा , कभी- कभी  टूर्नामेंट की शुरुआत में बुरी तरह हारना   भी अच्छा होता है  क्योंकि एक  बड़ा झटका लगता है।आईपीएल अभी खत्म हुआ । हर कोई कह रहा है कि भारत  टी 20 विश्व कप में खिताब  का दावेदार है।

IND vs PAK पाकिस्तान से हार के बाद लोगों ने Mohammed Shami को मारे ताने, सहवाग ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

IND vs PAK team india

इस तरह   एक टीम के खिलाड़ी थोड़ी ढील दे सकते हैं  हो सकता है कि भारत इस हार के कारण  अपनी बढ़त हासिल कर ले।साथ ही दिग्गज ने कहा कि जब आप टी 20 में किसी  लक्ष्य का पीछा करते हैं तो यह  5 गुना   आसान होता है । आप जानते हैं कि कब जोखिम  लेना है और आप उसी के अनुसार  अपनी पारी को गति दे  सकते हैं।इसके अलावा भी दिग्गज  खिलाड़ी ने और भी  कई  बातें कही हैं।

IND vs PAK team india

Share this story