IND vs PAK पाकिस्तान से हार के बाद लोगों ने Mohammed Shami को मारे ताने, सहवाग ने दिया मुंहतोड़ जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले भारत के बल्लेबाज फ्लॉप हुए और फिर इसके बाद गेंदबाज तो पूरी तरह नाकाम ही रहे। भारत के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में लाज बचाने वाली पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए।
IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ Team India को एक और बड़ा झटका, आई बुरी खब़र

भारत की इस हार के लिए किसी एक गेंदबाज को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है । शमी के खिलाफ कई अपमानजनक कमेंट किए गए और उन्हें पाकिस्तानी तक बताया गया है।

हालांकि शमी के आलोचना करने वालों को अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक काफी हैरान करने वाले हैं।हम उनके साथ खड़े हैं।

वह एक चैंपियन हैं और हर वह खिलाड़ी जो भारतीय कैप को पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा इंडिया बसता है । तुम्हारे साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन खर्च किए थे। शमी के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 33 , रविंद्र जडेजा ने 28 और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन खर्च किए।

The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
Sample Comments on Mohammad Shami’s Insta Page. Team India today took a knee for BLM. Can they stand up for their Team Mate? pic.twitter.com/6Ql2HQbiGJ
— Joy (@Joydas) October 24, 2021
These are comments under Shami's Instagram post.From the very beginning I predicted this would happen if India lost the match. pic.twitter.com/5v9rZN0Nzw
— സ്പൾബർ കുഞ്ഞൂപ്പി (@vaikivannavan) October 24, 2021

