Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 जानिए SA vs WI और Pak vs NZ के मैच को कब-कहां  और कैसे देखें लाइव

Pak vs NZ --66

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टी 20 विश्व कप  2021 के तहत  आज दो बड़े मैच खेले जाएंगे।    इस टूर्नामेंट में आज  पहले  मैच  के तहत  दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से होगा।वहीं एक अन्य मैच में  पाकिस्तान   की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी।

T20 World Cup पाकिस्तान से हार के बाद  कप्तान कोहली करेंगे बदलाव , न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी Playing 11
 


SA vs WI
  दक्षिण अफ्रीका  और वेस्टइंडीज  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।  दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर  3.30 बजे से शुरु होगा , जबकि मैच में टॉस करीब  3 बजे हो जाएगा।  दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज  मौजूदा टूर्नामेंट अपना दूसरा मैच खेलने जा रही हैं।

T20 WC IND vs PAK मोहम्मद शमी को लेकर Abusive कमेंट्स करने वालों पर Facebook ने लिया एक्शन 

Pak vs NZ 
 टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान और   न्यूजीलैंड के बीच  भी भिड़ंत होगी। दोनों टीमें     शारजाह क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी।  पाकिस्तान और  न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला  भारतीय समय के हिसाब से  शाम  7.30 बजे से   खेला जाएगा। मैच में टॉस  करीब   7 बजे हो जाएगा। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में  भारत को मात देने का काम किया। ऐसे में  वह जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। वहीं    न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने जा रही है और ऐसे में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

SA vs WI  T20 World Cup 2021  दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


कब-कहां  और किस चैनल पर देख सकते हैं मैच
टी 20 विश्व कप के मैचों का प्रसारण  भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए किया जा रहा है। सभी मैचों को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।  

Share this story