Samachar Nama
×

 Breaking,Pak vs NZ T20WC 2021 पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी  गेंदबाजी,देखें प्लेइंग XI
 

Pak vs NZ 666

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच   टी 20विश्व कप के अहम मैच में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था, जहां पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला  लिया  है।

T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद  खत्म हो सकता है इस स्टार खिलाड़ी का करियर 
 

बता दें कि  पाकिस्तान ने अपने पहले  मैच के तहत भारत को 10 विकेट से  मात दी थी।  वहीं न्यूजीलैंड की टीम  टूर्नामेंट का अपना पहला ही मैच खेलने जा रही है।   पाकिस्तान की  निगाहें   अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी। वहीं  न्यूजीलैंड की टीम जीत  के साथ आगाज करना चाहेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी 20के दोनों ही दमदार टीमें हैं।

T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हुई जीत तो Team India की होगी बल्ले-बल्ले
 

अब तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 24 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इन मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा । पाकिस्तान ने  14 मैचों के तहत  जीत दर्ज  की, वहीं   न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में जीत मिली । एक आंकड़ा यह भी है कि  पाकिस्तान ने पहली  पारी में 9 बार   बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी थी।

T20 WC मोहम्मद शमी के बचाव में आया ये पाकिस्तान क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की  पोस्ट
 

 वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक  यूएई में  7 टी 20 मैच खेले  गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने 6 बार   जीत दर्ज की। टी 20  विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है ।   इनमें पाकिस्तान की टीम तीन बार जीत दर्ज करने में सफल रही।पाकिस्तान की टीम  इस बार भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दबदबा कायम  करना चाहेगी।वैसे भी  पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से   हिसाब चुकता करना है । दअसल पिछले  दिनों ही न्यूजीलैंड की टीम  पाकिस्तान दौरे पर गई थी लेकिन बिना मैच खेले ही दौरे से वापसी  आ गई थी  जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी नुकसान हुआ।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (C), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सेफर्ट (W), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

Share this story