ICC T20 World Cup ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के विरोधी हैं क्विंटन डिकॉक, इसलिए खड़ा हुआ सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए नहीं उतरे। दरअसल माना जा रहा है कि डीकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज ही सभी मैच के पहले Black Lives Matters के सपोर्ट के तौर पर घुटने बल पर बैठने के लिए खिलाड़ियों के लिए दिशा -निर्देश जारी किए हैं।
Breaking,Pak vs NZ T20WC 2021 पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,देखें प्लेइंग XI

इस बारे में भारतीय क्रिकेटर और कमेंटटेर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, क्विंटन डीकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स के अपने स्टैंड के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। गौरतलब हो कि पिछले साल अमेरिका में अश्वेत नागरिक के पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पूरी दुनिया में प्रदर्शन हुए थे ।
T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद खत्म हो सकता है इस स्टार खिलाड़ी का करियर

इसके बाद ही ब्लैक लाइव्स मैटर्स नाम से मुहिम चली रही है ।इसको खेल जगत की ओर से भी समर्थन मिला है। टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज , भारत इंग्लैंड के खिलाड़ी घुटने के बल बैठे दिख चुके हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने सभी मैच के दौरान घुटने पर बैठने को लेकर निर्देश दिए हैं।
T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हुई जीत तो Team India की होगी बल्ले-बल्ले

ऐसे में क्विंटन डीकॉक बचे मैच में भी शायद ही खेलते नजर आए। डीकॉक अब इस टी 20विश्व कप से बाहर ही समझे जा रहे हैं ।बता दें कि क्विंटन डीकॉक दक्षिण अफ्रीका बेहतरीन खिलाड़ी हैं । उनका टी 20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है । 28 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 234 मैच में 34 की औसत से 7051 रन बनाए हैं ।4 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं । स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ना खेलने के पीछे का कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने डीकॉक की निजी वजहें बताई हैं।

Quinton de Kock not playing because of his stand on BLM movement 😳#BlackLivesMatter #SAvsWI #worldT20 pic.twitter.com/LqC76QKCL3
— DK (@DineshKarthik) October 26, 2021

