Samachar Nama
×

T20 WC 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भज्जी ने चुनी भारत की प्लेइंग XI,जानिए किन खिलाड़ियों दी जगह

Harbhajan Singh

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत टी 20 विश्व कप 2021  में शानदार आगाज नहीं कर सका । टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत भारत को  पाकिस्तान के खिलाफ  10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया को अब दूसरे मैच में   31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।
 

 Breaking ,T20 WC ENG vs BAN  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI देखें 
 

Harbhajan Singh TEST-1-

इस मैच के तहत भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है । न्यूजीलैंड के  मुकाबले के लिए दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने    टीम इंडिया की प्लेइंग XI का चुनाव किया है।हरभजन ने अपने  यूट्यूब चैनल पर कहा , मेरे हिसाब से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ईशन  किशन को खिलाना चाहिए।

नई IPL Team को लेकर बढ़ा विवाद, सवालों के घेरे में  BCCI, बोर्ड पर लगे गंभीर आरोप

India vs Pakistan रोहित शर्मा को लेकर प्रेस कांफ्रेस में पूछे गए सवाल पर बोले विराट कोहली- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या? 

किशन ने रोहित  शर्मा  के साथ मिलकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं जिसकी टीम को  को जरूत है। हरभजन सिंह ने साथ ही कहा कि   नंबर  तीन पर विराट कोहली  और नंबर चार पर केएल राहुल को रखना चाहिए। कीवी  टीम के खिलाफ पांचवें नंबर  पर बल्लेबाजी के लिए   विकेटकीपर ऋषभ पंत  ही आए  और छह पर हार्दिक पांड्या को  रहना चाहिए ।

 T20 WC IND vs PAK 'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर Waqar Younis ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा 

IND vs PAK team india

  सातवें नंबर पर  रविंद्र जडेजा , आठ पर शार्दुल ठाकुर होने चाहिए ,जबकि आखिरी तीन नंबर  पर जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती होने चाहिए। बता  दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में   रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही थी ।नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव अपना जलवा नहीं दिखा सके थे। हार्दिक पांड्या ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और  चोटिल हो गए थे।गेंदबाज  भी अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे।भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

IND vs PAK team india

Share this story