Samachar Nama
×

 Breaking ,T20 WC ENG vs BAN  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI देखें 
 

ENG vs BAN

   क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप  2021  में  इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हैं।   ख़बर लिखे जाने तक मैच में  बांग्लादेश  ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें  मजबूत प्लेइंग इलेवन के  साथ मैदान पर  उतरी हैं।
England vs Bangladesh में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करने उतरेगी महमदुल्लाह की बांग्लादेश

आज यहां  इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मॉर्गन कर रहे हैं , वहीं बांग्लादेश टीम का नेतृत्व    महमुदुल्लाह    के हाथों में हैं। बता दें कि बांग्लादेश की टीम को   अपने पिछले मैच में सुपर  12 राउंड के तहत श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा  था । बांग्लादेश की निगाहें अब  वापसी करने रहने वाली हैं । दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने  पिछले मैच में    वेस्टइंडीज के खिलाफ  बड़ी जीत दर्ज की थी ।
ENG vs BAN-1-1

वेस्टंडीज के खिलाफ  इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कैरेबियाई टीम को 55 रनों पर ढेर  कर दिया था। हालांकि इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया था  । इंग्लैंड के पास वैसे बहुत अच्छा बल्लेबाजी क्रम है जिसका अब लय में रहना जरूरी  हो जाता है।
ENG vs BAN 77711.jpg

बांग्लादेश की टीम  इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दे सकती है । बांग्लादेश के पास भी स्टार खिलाड़ी  मौजूदा हैं ।हालांकि कप्तान महमुदुल्लाह  इंग्लैंड को किस रणनीति से पस्त करते देखने  वाली बात रहती है। दूसरी  ओर इयोन मॉर्गन की  अगुवाई वाली  इंग्लैंड की टीम  लय में बरकरार   रहना चाहेगी। इंग्लैंड और बांग्लादेश के  बीच आज यहां अबु धाबी में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

ENG

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (C), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (C), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (W), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद

Share this story