Samachar Nama
×

 T20 WC IND vs PAK 'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर Waqar Younis ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा 
 

Waqar Younis

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत के खिलाफ   मैच के दौरान पाकिस्तान के   बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान  ड्रिंक्स के दौरान मैदान पर नमाज अदा करते नजर आए थे। उनकी तस्वीरें  सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।  

Live शो में Shoaib Akhtar की हुई बेइज्जती, सोशल मीडिया पर भी मच गया  बवाल 

Waqar Younis

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार  ने रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर कहा  था कि  हिंदुओं के बीच मैदान पर रिजवान का नमाज  अदा करना बहुत खास  था  वकार यूनिस के इस बयान के बाद  हंगामा सा मच गया  और  उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी ।

T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ जलवा दिखाएगा  टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कीवी टीम के लिए बनेगा काल

Waqar Younis

हालांकि इसके बाद वकार यूनिस ने माफी मांगी है। वकार ने माफी मांगते हुए कहा,  आवेश  में आकर मैंने ऐसी  बात कह दी , मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा  कहने का मतलब नहीं था , जिससे काफी लोगों की भावनाएं  आहत हुई हैं ।मैं इसके लिए  माफी मांगता हूं । मेरा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई। खेल लोगों  को रंग और धर्म  से हटकर जोड़ता है ।

T20 WC Live streaming आज ये टीमें होंगी आमने- सामने , जानिए भारतीय समय के मुताबिक कब और कहां देखें मैच

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके Waqar Younis, जानिए क्या रही वजह

 गौरतलब हो कि  इससे   हिंदुओं के बीच नमाज वाले बयान पर  भारत के स्टार कमेंटेटर  हर्षा  भोगले ने कहा था कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे, हमें क्रिकेट जगत को जोड़ना है, ना कि धर्म के आधार पर इसको बांटना है। वकार  यूनिस ने   जल्द ही अपने दिए  बयान को लेकर माफी मांग ली ।  टी  20 विश्व कप में   रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया । विश्व कप के  इतिहास में यह पहला मौका था जब   पाकिस्तान ने  भारत को मात देने का काम किया।

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके Waqar Younis, जानिए क्या रही वजह

Share this story