T20 WC IND vs PAK 'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर Waqar Younis ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ड्रिंक्स के दौरान मैदान पर नमाज अदा करते नजर आए थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
Live शो में Shoaib Akhtar की हुई बेइज्जती, सोशल मीडिया पर भी मच गया बवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार ने रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर कहा था कि हिंदुओं के बीच मैदान पर रिजवान का नमाज अदा करना बहुत खास था वकार यूनिस के इस बयान के बाद हंगामा सा मच गया और उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी ।
T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ जलवा दिखाएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कीवी टीम के लिए बनेगा काल

हालांकि इसके बाद वकार यूनिस ने माफी मांगी है। वकार ने माफी मांगते हुए कहा, आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी , मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था , जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं ।मैं इसके लिए माफी मांगता हूं । मेरा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई। खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है ।
गौरतलब हो कि इससे हिंदुओं के बीच नमाज वाले बयान पर भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा था कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे, हमें क्रिकेट जगत को जोड़ना है, ना कि धर्म के आधार पर इसको बांटना है। वकार यूनिस ने जल्द ही अपने दिए बयान को लेकर माफी मांग ली । टी 20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया । विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को मात देने का काम किया।

- "I never meant it, it was a Game & it was the heat of the moment, I apologise" @waqyounis99 clarifies on what happened earlier.
Still what a historic Game & Win it was for team Pakistan. Let's move on!@bhogleharsha @asportstvpk #PakvsIndia #Pakistan #India #T20WorldCup pic.twitter.com/1mgsnyRfap
— Arsalan H. Shah ~ Proud Pakistani (@arsalanhshah) October 26, 2021


