Samachar Nama
×

Live शो में Shoaib Akhtar की हुई बेइज्जती, सोशल मीडिया पर भी मच गया  बवाल 
 

shoaib-akhtar-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान  के दिग्गज शोएब अख्तर के साथ पाकिस्तानी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव  शो में  बेइज्जती हुई ।इसके बाद इस पूर्व तेज गेंदबाज ने गुस्से में शो ही छोड़ दिया। बता दें कि शोएब अख्तर के साथ इस शो में   कई दिग्गज थे जिनमें सर विव रिचर्ड्स , डेविड  गॉवर शामिल हैं। बता दें कि   बीते दिन पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात देकर   टूर्नामेंट में अपनी लगातार   दूसरी जीत दर्ज की ।पाकिस्तान  की इस  जीत पर ही शो में चर्चा हो रही थी।

T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ जलवा दिखाएगा  टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कीवी टीम के लिए बनेगा काल
 


Shoaib Akhtar

शो के दौरान ऐसा हुआ जिससे शोएब   अख्तर टीवी होस्ट डॉ नौमान नियाज द्वारा अपमानित किए जाने के बाद गुस्से  से शो को  बीच में ही छोड़कर चले गए। यही नहीं  शोएब अख्तर ने पीटीवी  स्पोर्ट्स चैनल में  क्रिकेट  विश्लेषक  के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शोएब अख्तर के साथ हुई  इस घटना को लेकर विवाद  मच गया और लोगों ने  नियाज से माफी मांगने को कहा। लाइव शो में हुए घटनाक्रम को लेकर कई वीडियो आए हैं लेकिन इस मामले में  स्पष्टता रखते हुए शोएब अख्तर ने बुधवार को   वीडियो  शेयर कर कहा, सोशल मीडिया पर कई  वीडियो  आ रहे  हैं इसलिए मैंने सोचा  कि मुझे  अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

T20 WC Live streaming आज ये टीमें होंगी आमने- सामने , जानिए भारतीय समय के मुताबिक कब और कहां देखें मैच

Shoaib Akhtar

नौमान ने असभ्यता दिखाई और  उन्होंने  मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए   कहा । साथ ही  अख्तर ने कहा , यह काफी  शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे ।

Harbhajan Singh और  Mohammad Amir के बीच ट्विटर पर हुआ भयंकर युद्ध, लड़ाई ने पार की सारी हदें


Shoaib Akhtar

बता दें कि शो के दौरान समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर  ने मेजबान  के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ  को लेकर बात की   और पाकिस्तान सुपर लीग  की फ्रेंचाईजी लाहौर कलंदर्स   और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की । नौमान ने यहां अख्तर को रोकने की कोशिश की और वह चिढ़ गए।   मेजबान ने शोएब से कहा  कि   वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं । आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया है   और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं। इसके बाद ब्रेक लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद  अख्तर ने   अन्य विशेषज्ञयों से माफी मांगी और घोषणा की  कि  पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं।

Shoaib Akhtar feels that Pakistani Citizens are not taking coronavirus seriously

Share this story