Samachar Nama
×

Harbhajan Singh और  Mohammad Amir के बीच ट्विटर पर हुआ भयंकर युद्ध, लड़ाई ने पार की सारी हदें

Harbhajan Singh Mohammad Amir

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 में रविवार को पाकिस्तान ने  भारत को 10 विकेट से मात देने का काम किया । विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत को हारने के बाद  पाकिस्तान   बहुत खुश है। वहां के क्रिकेटरों का घमंड सातवें आसमान पर हैं।पाकिस्तानी  खिलाड़ी टीम इंडिया  और उसके  खिलाड़ियों को लेकर   लगातार  बयान बाजी कर  रहे हैं। अब  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज   मोहम्मद आमिर  ट्विटर पर हरभजन सिंह  से भिड़ गए ।

ENG vs BAN  T20 World Cup 2021 इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत,  ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग -11
 


Harbhajan Singh Mohammad Amir

हरभजन सिंह ने भी  मोहम्मद आमिर   की ट्विटर पर जमकर  ख़बर ली और  लताड़ लगाई। दरअसल  सोशल मीडिया पर  मोहम्मद आमिर ने ही शुरुआत की । उन्होंने भारत और पाकिस्तान के   बीच एक पुराने  टेस्ट मैच का वीडियो क्लिप शेयर किया । इस मैच में  शाहिद अफरीदी  हरभजन सिंह को  5 गेंदों पर चार छक्के लगा रहे हैं।

T20 World Cup न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत से   टीम इंडिया को हुआ फायदा ,जानिए आखिर कैसे 

Harbhajan Singh Mohammad Amir

आमिर  ने वीडियो शेयर करते हुए   लिखा,भज्जी मैं अपकी गेंदबाजी देखने में व्यस्त था जब लाला( शाहिद अफरीदी) ने आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे। लेकिन क्रिकेट है ये लग सकता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया।

PAK vs NZ  न्यूजीलैंड के Tim Southee ने रच दिया इतिहास, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Harbhajan Singh Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर के इस तरह के तंज के बाद    भज्जी   भी कहां रुकने वाले थे उन्होंने  आमिर के  ट्वीट पर जवाब देते हुए  लिखा , लॉर्ड्स नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया ? टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल कैसे हो सकता है ?तुमपर और तुम्हारे समर्थकों पर   शर्म आती है जो इस खूबसूरत खेल को बर्बाद कर रहे हैं।
Harbhajan Singh Mohammad Amir

इसके बाद हरभजन   के ट्वीट पर आमिर ने  जवाब दिया  और लिखा, लगी हरभजन सिंह के पीछे , भागो -भागो लाला  आया है।  मोहम्मद आमिर के तरह के शब्दों का प्रयोग करने से भज्जी आगबबूला हो गए हैं।  हरभजन सिंह  ने एक तस्वीर  शेयर  करते   हुए ट्वीट किया और जिसमें   मोहम्मद आमिर    स्पॉट फिक्सिंग मामले में नो बॉल फेंकते दिख रहे हैं।   ट्वीट में हरभजन  ने लिखा, मोहम्मद आमिर तुम जैसे लोगों के लिए  सिर्फ, पैसा, पैसा, पैसा ना इज्जत ना कुछ और केवल पैसा। साथ ही भज्जी ने  आगे लिखा, बताओगे नहीं अपने देश वालों को और समर्थकों को कितना मिला था, तुम जैसे लोगों से बात करने में मुझे घिन आती है जिन्होंने इस खेल को बेइज्जत किया और अपने  गलत कामों के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया।  ट्विटर पर हुई  इस जंग के तहत  मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच सारी   हादें पार होती  नजर आईं। 


 


 


 


 


 

Share this story