Samachar Nama
×

PAK vs NZ  न्यूजीलैंड के Tim Southee ने रच दिया इतिहास, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
 

Tim Southee t20 ind vs pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   टी 20 विश्व कप में बीते दिन भले ही पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार का  सामना करना पड़ा हो , पर कीवी तेज  गेंदबाज टिम साऊदी ने  इतिहास  रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।

 T20 World Cup 2021 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका
 

Tim Southee t20 ind vs pak

कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था ।  लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जब पहले विकेट के लिए  28 रनों की साझेदारी कर चुकी थी तभी छठे ओवर की पहली  गेंद पर टिम साऊदी ने बेहतरीन  गेंद पर  बाबर आजम को बोल्ड कर दिया । बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हुए।

T20 WC  भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये  महिला टीचर, अब नौकरी से हुई  बर्खास्त
 

Tim Southee t20 ind vs pak

इस विकेट के साथ ही टिम साऊदी ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। टिम साऊदी ने सिर्फ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे नहीं किए हैं, बल्कि  साथ ही वो दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले ऐसे  खिलाड़ी भी बन गए जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप  टेस्ट, वनडे और टी 20 में 100 विकेटों के आंकड़ों को छुआ।

आई बड़ी ख़बर , Ravi Shastri के बाद  Rahul Dravid ही बनेंगे Team India के नए हेड कोच 
 

Tim Southee t20 ind vs pak

टिम साऊदी  से पहले   बांग्लादेश के शाकिब अल हसन(117) और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107) भी यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि टिम साऊदी    टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट  लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।  उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ा जिन्होंने अब तक 99 विकेट लिए हैं।टिम साऊदी ने  84 वें टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपने  इस प्रारूप के तहत 100 विकेट पूरे किए हैं।
Tim Southee t20 ind vs pak

Share this story