T20 WC भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये महिला टीचर, अब नौकरी से हुई बर्खास्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारत की हार से भारतीय फैंस दुखी थे लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया । ऐसा ही कुछ उदयपुर के स्कूल की एक टीचर ने भी किया ।

भारत को जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा तभी उदयुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर विरोधी टीम का एक वीडियो शेयर किया । वीडियो को शेयर करते हुए स्कूल टीचर ने कैप्शन में लिखा,जीत गए, हम जीत गए।
आई बड़ी ख़बर , Ravi Shastri के बाद Rahul Dravid ही बनेंगे Team India के नए हेड कोच

इस स्टेटस का जवाब देते हुए एक बच्चे के पिता ने कहा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन कर रहीं थीं? इसके जवाब में टीचर ने हां कहा । इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस महिला टीचर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया। महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूल ने एक पत्र जारी किया जिसमें साफ लिखा था कि इस महिला टीचर को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया गया है।
ICC T20 World Cup ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के विरोधी हैं क्विंटन डिकॉक, इसलिए खड़ा हुआ सवाल

तभी इस टीचर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है । वीडियो में टीचर माफी मांगती हुई दिख रही है और इसका कहना है कि उसने ऐसा मजाक में किया । टीचर ने कहा, मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं मुझे एहसास हुआ कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट भी कर दिया। बता दें कि इस महिला टीचर की तरह देश के कई हिस्सा में लोगों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया और पटाखे तक चलाए गए।


