Samachar Nama
×

नई IPL Team को लेकर बढ़ा विवाद, सवालों के घेरे में  BCCI, बोर्ड पर लगे गंभीर आरोप
 

नई IPL Team को लेकर बढ़ा विवाद, सवालों के घेरे में BCCI, बोर्ड पर लगे गंभीर आरोप

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने  आईपीएल के लिए  दो नई टीमों की नीलामी कर दी है । आईपीएल की  दो नई टीमों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है  और बीसीसीआई सवालों के घेरे  में है।  आईपीएल के  पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने   बीसीसीआई पर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं।

 T20 WC IND vs PAK 'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर Waqar Younis ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा 
 

IPL--1

ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई  ने सट्टेबाजी करने वाली  कंपनियों को आईपीएल टीम बेच दी ।  बता दें कि       आईपीएल की दो नई टीमों के मालिक आरपीएसजी  वेंचर्स लिमिटेड   और   इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड हैं ।  आरपीएसजी ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए का भुगतान  करके लखनऊ   में फ्रेंचाईजी हासिल की, जबकि    सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाईजी जीतने के लिए  दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई।

Live शो में Shoaib Akhtar की हुई बेइज्जती, सोशल मीडिया पर भी मच गया  बवाल 
 

IPL--1

 इन कंपनियों के  जरिए आईपीएल टीम खरीदने पर  ललित मोदी ने बीसीसीआई को निशाना बनाया ।उन्होंने    ट्विटर पर लिखा,  मुझे लगता है कि सट्टेबाजी  कंपनियां  आईपीएल टीम  खरीद सकती हैं । एक नया नियम होना चाहिए। जाहिर है , एक योग्य बोली लगाने वाला भी एक  बड़ी सट्टेबाजी कंपनी का मालिक है । आगे क्या ? क्या बीसीसीआई  अपना होमवर्क नहीं करता है ?

T20 World Cup न्यूजीलैंड के खिलाफ जलवा दिखाएगा  टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कीवी टीम के लिए बनेगा काल
 

IPL--1ऐसे में एंटी करप्शन  क्या कर सकता है?बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि  सट्टेबाजी   कंपनियों के साथ    संबंधों के लिए सीवीसी कैपिटल   जांच के दायरे में हैं। यही वजह है कि  नई    कंपनियों पर सवाल  खड़े हुए हैं। गौरतलब हो कि   दो नई टीमों की नीलामी से   बीसीसीआई को  12 हजार करोड़ों से ज्यादा   की  रकम मिली है ।बोर्ड मालामाल हो गया है। बता दें कि दो नई टीमों के शामिल होने से  अगले सीजन से  आईपीएल का आकार  और बढ़ने वाला है।
 

IPL--1

Share this story