Samachar Nama
×

Ashes Series Aus vs Eng दूसरे टेस्ट मैच से पहले Ben Stokes ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

Ashes Series Aus vs Eng दूसरे टेस्ट मैच से पहले Ben Stokes ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बेन स्टोक्स  ने लंबे वक्त  के बाद  मैदान  वापसी  की । हाल ही में वह एशेज सीरीज से वापस लौटे हैं। उन्होंने  चोट और   मेंटल हेल्थ की  वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया।  एशेज सीरीज से पहले करने वाले बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच  में  ही चोट से जूझते नजर आए हैं। एशेज के  पहले टेस्ट मैच में  बेन स्टोक्स घुटने की चोट से जूझते हुए नजर आए हैं।

Vijay Hazare Trophy में  बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक
 


वैसे अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले  बेन स्टोक्स ने  बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि   ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान स्टोक्स ने सिर्फ 12  ओवर डाले थे, जहां इंग्लैंड को नौ विकेट   से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे  टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स अपनी चोट से उबर चुके हैं।

Vijay Hazare Trophy में  बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक

Ben Stokes---1-

उन्होंने अभ्यास के दौरान   प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड की देखरेख में स्टोक्स ने करीब एक घंटे  गेंदबाजी की। इस दौरान   उनकी  तेज  बाउंसर कप्तान जो रूट  के हेलमेट पर जा लगी थी। बेन स्टोक्स ने अपने लिखे कॉलम में  इस बात की पुष्टि की है कि  ब्रिस्बेन टेस्ट  के दौरान वह घुटने की चोट से परेशान थे।

Virat Kohli और Rohit Sharma पर भड़का ये दिग्गज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच बताई  दरार

Ben Stokes---1-1101-1-1-1

उन्होंने कहा, कई बार लोगों ने मुझे अपने घुटने को दबाते हुए देखा होगा, लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि अब मैं ठीक हूं। ये एक पुरानी चोट है जो कई बार खेलते हुए दोबारा उभर जाती है, मैं जानता हूं इससे कैसे पार पाना है।इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच में हार   सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब  इंग्लिश टीम पर  वापसी का दबाव रहने वाला है।

Happy Birthday Ben Stokes: जेल जाने वाला खिलाड़ी कैसा बना दुनिया का महान ऑलराउंडर, इंग्लैंड को बनाया विश्व  विजेता

Share this story

Tags