Samachar Nama
×

Vijay Hazare Trophy में  बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक

 Ruturaj Gaikwad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज  रितुराज गायकवाड़  धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं । विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए  लगातार चौथा  शतक जड़कर उन्होंने तहलका मचा दिया। रितुराज गायकवाड़   ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पांच पारियों में अपना चौथा शतक ठोक दिया ।

Vijay Hazare Trophy में  बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक
 


 Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ ने मंगलवार को चंडीगढ़ के खिलाफ  310 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ दिया। बता दें कि गायकवाड़ ने इससे पहले   मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़  और केरल के खिलाफ खेलते हुए पारियां  खेली थी। उत्तराखंड के खिलाफ रितुराज गायकवाड़  सिर्फ 21  रन बनाकर आउट हो गए थे।

Virat Kohli और Rohit Sharma पर भड़का ये दिग्गज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच बताई  दरार

 Ruturaj Gaikwad

चंडीगढ़  ने पहले बल्लेबाजी   करते हुए 7 विकेट खोकर  309 रन बनाए। चंडीगढ़  के कप्तान मनन वोहरा ने  139 गेंदों में 144 रन की पारी खेलकर चंडीगढ़  के लिए  एक बड़े स्कोर की नींव रखी। निचले क्रम के फेल हो जाने की वजह  से स्कोर सिर्फ 309 रन की तक ही पहुंच पाया।मनन ने अर्सलान खाल  के साथ मिलकर 195  रन की साझेदारी की ।  

IND Tour of SA Virat Kohli ने अब तक नहीं मांगी कोई छुट्टी, BCCI की ओर से मिला बड़ा अपडेट

 Ruturaj Gaikwad

इसके बाद चंडीगढ़  के बल्लेबाज महाराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने फेल नजर आए। बता दें कि अब तक   महाराष्ट्र के लिए  भी सिर्फ रितुराज गायकवाड़   संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मैच में रितुराज  ने 168 रनों क पारी खेली। गायकवाड़ ने 132 गेंद की पारी में 12 चौके और  6 छक्के जड़े हैं। बता दें कि गायकवाड़ ने    विजय हजारे ट्रॉफी में  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के खिलाफ  खेलते हुए शतकीय पारियां खेली थीं। उत्तराखंड  के खिलाफ ही रितुराज  सिर्फ 21  रन बनाकर आउट हो गए थे।

 Ruturaj Gaikwad


 

Share this story