Samachar Nama
×

Virat Kohli और Rohit Sharma पर भड़का ये दिग्गज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच बताई  दरार
 

Virat Kohli Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट में  सब कुछ  अच्छा नहीं चल रहा है। ख़बरों की माने तो कप्तानी विवाद के  चलते  विराट  कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार पड़ गई है। दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को  कप्तानी सौंपी है।

IND Tour of SA Virat Kohli ने अब तक नहीं मांगी कोई छुट्टी, BCCI की ओर से मिला बड़ा अपडेट
 

माना जा रहा है कि विराट कोहली   बीसीसीआई के  फैसले से खफा हैं।  विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की ख़बरें तब और तेज  हो गई हैं जब दोनों खिलाड़ी   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलने वाले हैं।   दरअसल चोट के चलते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 Rohit Sharma की चोट पर इस दिग्गज ने उठाया सवाल , क्या दक्षिण अफ्रीका दौरा कर दें रद्द   ?
 

mohammad azharuddin 7

वहीं  विराट कोहली निजी कारणों के चलते   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं।  विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच  चल रहे इस घटना क्रम  पर  पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद  अजहरुद्दीन ने अपनी राय दी है।दिग्गज ने ट्विटर पर लिखा, विराट कोहली ने सूचित किया कि वो वनडे सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे और रोहित शर्मा आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं।

Ashes Series एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिली गुड न्यूज, ये दो खिलाड़ी खेलने के लिए हैं तैयार
 

ब्रेक लेने में कोई तकलीफ नहीं, लेकिन समय बेहतर होना चाहिए। यह दरार की अटकलों की पुष्टि करता है। कोई भी क्रिकेट के अन्‍य प्रारूप को छोड़ेगा नहीं।  बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच  अगर दरार पड़ती है तो टीम इंडिया  दो भाग में बंट जाएगी। भारतीय टीम की कहीं ना कहीं यूनिटी  खत्म हो जाएगी, इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर  भी पड़ेगा।

Share this story