Samachar Nama
×

Ashes Series एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिली गुड न्यूज, ये दो खिलाड़ी खेलने के लिए हैं तैयार

Ashes Series एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिली गुड न्यूज, ये दो खिलाड़ी खेलने के लिए हैं तैयार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच  प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला गया, जहां इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा । वहीं  अब  इंग्लैंड  की निगाहें    दूसरे टेस्ट मैच से वापसी पर रहने वाली हैं।

IND vs SA इस वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli, हुआ बड़ा खुलासा
 


jack leach ENG

बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया  और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को गुड न्यूज़ मिली है।   दूसरे टेस्ट मैच  के तहत इंग्लैंड के लिए  प्लेइंग  इलेवन का हिस्सा    जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड बन सकते हैं। बता दें कि ये दोनों  अनुभवी गेंदबाज हैं जो  इंग्लैंड की सीरीज  में वापसी कर  सकते हैं।

IND Tour of SA कोरोना को लेकर  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने Team India को दी बड़ी रियायत

 Stuart Broad

बता दें कि  एंडरसन को     वर्कलोड मैनेज करने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड  की जगह स्पिनर जैक लीच को तरजीह दी गई थी। अब  इंग्लैंड के  मुख्य कोच ने भी पुष्टि कर दी है कि   ब्रॉड और एंडरसन दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं । क्रिस सिल्वरवुड  ने कहा  जिमी फिट होंगे और स्टुअर्ट  दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं ।

Ravindra Jadeja क्रिकेट के इस प्रारूप से  कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह

-stuart-broad

खिलाड़ी पहले  से ही पर्दे के पीछे गुलाबी   गेंद से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हमारे पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजों का एक  कुशल सेट है। हमारे  पास प्रतिभा  है और हमारे पास अभी भी दो सर्वागेंदबाज  हैं। मैंने अभी तक  किसी को नहीं बताया है कि वे दोनों खेलने जा रहे हैं। बता दें कि एशेज में  इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी  रही है। ऐसे में  अब इंग्लैंड के सामने वासपी की चुनौती रहने वाली है।

ENG के तेज गेंदबाज Stuart Broad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम के लिए निभाएंगे ये भूमिका

Share this story